पियाजियो पटना के बाजार के लिये सीएनजी उत्पादों की श्रृंखला के साथ तैयार

1285

पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. (पीवीपीएल) इटालियन पियाजियो ग्रुप की 100 प्रतिशत अनुषंगी और भारत में छोटे वाणिज्यिक वाहनों की अग्रणी उत्पादनकर्ता है। पियाजियो पटना के बाजार के लिये अपनी सीएनजी वाहन श्रृंखला के साथ तैयार है। इस सीएनजी श्रृंखला में थ्री-व्हीलर पैसेंजर कैटेगरी में उद्योग में अपनी तरह के अनूठे वाटर कूल्ड उत्पादों की श्रृंखला- द एप ऑटो डीएक्स की पेशकश की गई है। सीएनजी पैसेंजर्स की पियाजियो श्रृंखला में प्रसिद्ध एप सिटी भी शामिल है। कार्गो ग्राहकों की सेवा के लिये पियाजियो ने उद्योग प्रथम 6 फीट कार्गो डेक वाला 3 व्हीलर एप एक्स्ट्रा एलडीएक्स+ और एप एक्स्ट्रा एलडीएक्स प्रस्तुत किया है, जिसमें 395 सीसी शक्तिशाली वाटर-कूल्ड इंजन है। यह समूची श्रृंखला न्यूनतम डाउन पेमेन्ट पर और आकर्षक फाइनेंस विकल्पों के साथ पटना में पियाजियो के टच पॉइंट्स में उपलब्ध होगी।

सीएनजी वाहनों की नई श्रृंखला की पेशकश पियाजियो की एक रणनीतिक पहल है, ताकि बिहार में अपने ग्राहकों के लिये लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में अनूठे समाधान प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई जा सके। नये सीएनजी एप ऑटो डीएक्स पैसेंजर, एप एक्स्ट्रा एलडीएक्स और एप एक्स्ट्रा एलडीएक्स+ में अपने प्रकार की पहली वाटर कूल्ड इंजन टेक्नोलॉजी है, जो पॉवर,पिक-अप, माइलेज और मेंटेनेन्स के संदर्भ में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के प्रदर्शन की पेशकश करती है। उत्पादों की इस नई सीएनजी श्रृंखला की परिचालन लागत सामान्य 3 व्हीलर्स से बहुत कम होगी और आय अधिक होगी। वाहनों की नई सीएनजी श्रृंखला बिहार में इंट्रा-सिटी ट्रेवल के लिये उपयुक्त वाणिज्यिक वाहन परिवहन समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करेगी। सीएनजी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर सरकार का ध्यान होने से परिचालन लागत कम होगी और चालकों की आय बढ़ेगी।

इस अवसर पर पियाजियो इंडिया प्रा. लि. में ईवीपी एवं कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस हेड साजू नायर ने कहा, ‘‘पियाजियो में हम लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट के लिये अनूठे समाधान प्रदान करना चाहते हैं और अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की पेशकश देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हमारे देश में वैकल्पिक फ्यूल टेक्नोलॉजी प्रतिदिन बढ़ रही है और बाजार की बदलती आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये हम बिहार में सीएनजी वाहनों की यह नई श्रृंखला लाए हैं। पियाजियो बिहार में 3 व्हीलर कैटेगरी के बाजार में अग्रणी है और हमें विश्वास है कि वाहनों की इस नई श्रृंखला के साथ हम सीएनजी सेगमेंट में भी अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करेंगे। बिहार के बाजार के लिये हमने उन पुराने पेट्रोल और डीजल ऑटो रिक्शा में एक विशेष एक्सचेंज स्कीम बनाई है, जिनकी कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।’’

पियाजियो व्हीकल्स में सीनियर वाइस प्रेसिडेन्टमार्केटिंग एवं चैनल डेवलपमेन्ट मलिंद कपूर ने कहा, ‘‘सबसे पहले तो पियाजियो की ओर से मैं सरकार को पटना में वैकल्पिक ईंधन पर जोर देने के लिये धन्यवाद देता हूँ। ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट के अंतर्गत पटना में सीएनजी स्टेशंस की स्थापना से बिहार में छोटे वाणिज्यिक वाहनों का उद्योग मजबूत होगा। जहाँ तक पियाजियो का प्रश्न हैभारत में सीएनजी व्हीलर्स की सबसे बड़ी श्रृंखला हमारे पास है। ग्राहकों को लाभ देने के लिये हमने राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ गठबंधन भी किये हैं। सीएनजी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास से पटना में कई व्हीलर बड़े पैमाने पर सीएनजी में बदलेंगे और निकट भविष्य में हमारे लिये कई नये अवसर उत्पन्न होंगे।’’