पीएनबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया नए परिसर का उद्घाटन, इंडो-रशियन बिज़नेस संवाद में भागीदारी और यूपीआईटीएस 2025 में बैंक के स्टॉल का शुभारंभ।
ग्रेटर नोएडा, 26 सितम्बर 2025: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लिए आज का दिन कई महत्वपूर्ण अवसरों का साक्षी रहा। अंचल प्रमुख श्री प्रवीण गोयल जी एवं मंडल प्रमुख नोएडा श्री महेश कुमार वधवा जी की गरिमामयी उपस्थिति में एक श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत PNB IEML शाखा के नए परिसर के उद्घाटन से हुई, जो ग्राहकों तक बैंक की सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
इसके पश्चात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत-रूस बिज़नेस संवाद (Indo-Russian Business Dialogue) में भाग लिया। इस अवसर पर दोनों देशों के विभिन्न वित्तीय संस्थानों और विभागों से आए प्रतिभागियों ने सतत वित्तीय विकास एवं आपसी सहयोग पर गहन विचार-विमर्श किया।
उक्त अवसर पर अंचल प्रमुख श्री प्रवीण गोयल जी ने यूपीआईटीएस 2025 में पंजाब नेशनल बैंक के स्टॉल (हॉल नंबर 8) का शुभारंभ किया। इस स्टॉल पर बैंक की नवीनतम डिजिटल एवं वित्तीय उत्पादों की श्रृंखला प्रदर्शित की जा रही है। सभी आगंतुकों एवं सहभागियों से निवेदन है कि वे अवश्य पधारकर बैंक की पहलों से अवगत हों।
इस मौके पर श्री दीपक गुप्ता (उप मंडल प्रमुख, नोएडा), श्री किशोर कुणाल (सीएसी नोएडा प्रमुख), श्री दिग्विजय सिंह (एमसीसी नोएडा प्रमुख) तथा श्री सुमित रंजन (पीएलपी नोएडा प्रमुख) सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अर्धवार्षिक लेखा-समापन जैसे अत्यंत व्यस्त कार्यकाल के बावजूद, वरिष्ठ अधिकारियों ने समय निकालकर क्षेत्रीय कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के विश्वास, नवाचार और सतत वित्तीय विकास को प्रोत्साहित करने के अपने मिशन को निरंतर आगे बढ़ा रहा है।