प्रीमियर वर्ल्ड के सम्पादक डॉ. राजेश कुमार ने किया वेब मीडिया का उद्घाटन

450

पटना–17  सितम्बर,

प्रीमियर वर्ल्ड नेटवर्क के अंतर्गत मुंबई से प्रकाशित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका प्रीमियर वर्ल्ड के स्वामी व सम्पादक डॉ. राजेश कुमार अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी अपने गृह शहर पटना पधारें और हमेशा की तरह अपने जन्म दिन के अवसर पर कुछ न कुछ कार्यक्रम करने वाले बहु-आयामी प्रतिभा के धनी एवं प्रीमियर वर्ल्ड के सम्पादक, मॉडल, अभिनेता, समाज सेवी व शिक्षाविद डॉ. राजेश कुमार ने जहाँ पटना में प्रीमियर वर्ल्ड के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया वहीं प्रीमियर वर्ल्ड के वेबसाइट, मोबाइल ऐप्प, यूट्यूब चैनल के साथ ही साथ लाइव वेब पोर्टल का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर पटना के जाने-माने रंगकर्मी, पत्रकार, समाज सेवी इत्यादि उपस्थित थे जिन्होंने डॉ. राजेश कुमार को शुभकामना दी और इनके वेब मीडिया के सफल होने के लिए अपना आशीर्वाद भी दिया.

इस अवसर पर प्रीमियर वर्ल्ड के उप-सम्पादक मानवेन्द्र कुमार, सहायक सम्पादक पिंकी देवी, सलाहकार सम्पादक ऐश्वर्या सिन्हा व समाचार सम्पादक जय सिन्हा के अतिरिक्त पटना से प्रकाशित होने वाली हिंदी मासिक पत्रिका विधि-विमर्श के सम्पादक रण विजय सिंह एवं उप-सम्पादक शिवानंद गिरी तथा बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद् के अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी संत ने अपने-अपने विचार रखते हुए प्रीमियर वर्ल्ड के वेब मीडिया की शुरूआत करने के लिए डॉ. राजेश कुमार के पहल की प्रशंसा की.


ज्ञात हो कि इस अवसर पर प्रीमियर वर्ल्ड के वेब मीडिया का डिजिटल माध्यम से गोरखपुर के विद्वान् ज्योतिषाचार्य मनीष पांडेय ने मंत्रोचारण कर के लाइव उद्घाटन कराया और डॉ. राजेश को शुभ आशीष दिया. इस अवसर पर सम्पादक डॉ. राजेश ने कहा कि आज के डिजिटल युग में वेब मीडिया का महत्व इतना बढ़ गया है कि अब इससे दूर नहीं रहा जा सकता और उन्होंने अंत में कहा कि प्रीमियर वर्ल्ड के संस्थापक स्व. अमिता ज्योति के जन्म दिवस के अवसर पर 08 अक्टूबर को वे तीन वेबसाइट के साथ-साथ मोबाइल ऐप्प एवं यूट्यूब चैनल का भी उद्घाटन करेंगे.