AIIMS में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, देश को कोविड मुक्त बनाने की आग्रह की

Prime Minister Narendra Modi has introduced Corona vaccine in AIIMS, urges to make the country Kovid free

228
एम्‍स में सोमवार के सुबह पीएम मोदी ने दिल्‍ली जाकर कोविड-19 वैक्सीन की डोज ली।

कोरोना वायरस का कहर कितना ख़ौफनाक हैं यह मंज़र हमारा देश बेहद क़रीब से देख चुका हैं और अब कहीं वापस कोरोना वायरस अपना पैर हमारे शहर में ना पसार लें इसका चिंता सबको सता रहा हैं। कोरोना वायरस के वजह से पूरे देश में हहाकार मचा हुआ हैं लोग भयभीत हैं और सबसे बड़ी डराने वाली बात फेक ख़बरें हैं जो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहें हैं ऐसे ख़बरों को लेकर लोगो के मन में तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में टीकाकरण

किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें

सोशल मिडिया पर कोरोना के डरावने और गलत ख़बरें पढ़ने के बाद लोगो के अंदर डर और दहशत का माहौल पैदा हो रहा हैं लोग सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे फेक न्यूज़ के वजह से सही चीज़ों को भी गलत नज़रिए से देख रहें हैं। अब लोगों के इसी अटकलों को दूर करने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने सोमवार को राजधानी दिल्ली के AIIMS में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। और देश के सभी लोगों से अपने सोशल मिडिया के जरिए अपिल भी किया। ताकि लोग कोरोना वायरस के इस जंग से लड़ रहें सभी लोग पूरी तरह से जागरूक हो कर अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर, कोविड-19 वैक्सीन की डोज लें।

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 टीकाकरण के बाद देशवासियों से किया यह अपिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ने ट्विटर के जरिए ट्वीट किया, “मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया। कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह उल्लेखनीय है।” पीएम ने लोगों से वैक्सीन लेकर भारत को कोविड महामारी से मुक्त करने में सहयोग की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी से वैक्सीन लेने का आग्रह करता हूं जो इसके लिए योग्य हैं। आइए, हमसब मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बना दें।”

कोरोना टीकाकरण का आज से दूसरा चरण शुरू

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण देश में आज से शुरू हो गया हैं। कोरोना टीकाकरण के इस दूसरे चरण में अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग वैक्सीन ले सकेंगे। सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। खास बात यह है कि इस बार सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। निजी अस्पतालों में वैक्सीन के एक डोज की कीमत केंद्र सरकार ने अधिकतम 250 रुपये तय की है। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन पहले की तरह फ्री रहेगी।

अब आरोग्य सेतु से भी होगा रजिस्ट्रेशन

यदि कोई भी नागरिक टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाना चाहता हैं तो वो बहुत ही आसानी से करवा सकता हैं। किसी भी समय कोई भी नागरिक और टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी ऐप्लिकेशन के माध्यम से कर सकेंगे। इसके अलावा ऑन-साइट पंजीकरण की सुविधा भी होगी ताकि पात्र लाभार्थी चिन्हित टीकाकरण केंद्रों में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।