नई दिल्ली –
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत बहुत नाजुक बनी हुई. आपको बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत खराब होने के कारण पिछले दो महीनों से राजधानी दिल्ली के एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) में उनका इलाज चल रहा है. लेकिन बीते 36 धंटे से अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत कुछ ज्यादा ही खराब चल रही है.
प्रधानमंत्री मोदी बीते दिन पहुंचे थे एम्स
उनकी तबियत नाजुक होने की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता उनसे मिलने एम्स पहुंचे और लगातार कई नेताओं के एम्स पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे और अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थय की जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी लगभग 50 मिनट तक एम्स में रहे. वहीं बीते दिन 15 अगस्त को एम्स द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ के बारे में बताया गया था जिसमें कहा गया था कि उनकी हालत बेहद नाजुत बनी हुई है.
कई नेता पहुंचे एम्स
आपको बता दे कि अटल बिहारी वाजपेयी 11 जून से ही एम्स में भर्ती है. गुरूवार की सुबह भाजपा अध्यक्ष अमित साह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह , उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित भाजपा के कई नेता एम्स पहुंचे और उनके स्वास्थय के बारे में जानकारी ली. वहीं बात अगर अन्य दलों के नेताओं की करे तो बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने एम्स पहुंचेंगी.
आज गुरूवार को एम्से ने फिर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हैल्थ बुलेटिन जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उनकी तबियत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. आपको बता दे की बीते 11 जून से ही पूर्व पर्धानममंत्री अटल बिहारी वाजपेयी यूरिन इनफेक्शन की शिकायत के चलते एम्स में भर्ती है और बीते कई वर्षों से बीमार चल रहे है. इसके साथ कई नेता उनसे मिलने एम्स पहुंच रहे है. जब से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिती नाजुक होने की खबर लोगों को पता चली है तब से ही देश के विभिन्न इलाकों में उनके सेहत में सुधार के लिए लोग पूजा पाठ कर भगवान से प्रार्थना कर रहे है.