राहुल ने आरएसएस की विचारधारा को बताया अरब जगत के मुस्लिम ब्रदरहुड जैसा, भाजपा ने किया पलटवार

422

 

 

नई दिल्ली-

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और देश के युवा नेता राहुल गांधी कुछ दिनों से विदेश यात्रा पर है. अपनी विदेश यात्रा के दौरान राहुल गांधी विभिन्न कार्यक्रमों से  भाजपा और आरएसएस पर हमलावर है. अब राहुल गांधी ने आरएसएस (राष्ट्र स्वंय सेवक संघ ) की तुलना मिस्त्र के इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से कर दी है जिससे भाजपा ने राहुल गांधी के इस बयान पर आपत्ति जताई है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान जर्मनी पहुंचे राहुल गांधी ने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. राहुल गांधी ने आरएसएस (राष्ट्र स्वंय सेवक संघ ) की तुलना मिस्त्र के इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से लंदन के एक कार्यक्रम में की जिसने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है.

ये भी पढ़े : “अटल ” की अस्थि कलश यात्रा को राजनीतिक यात्रा के तौर पर इस्तेमाल कर रही बीजेपी : कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लंदन के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में एक संगठन है आरएसएस जो भारत की तासीर बदलने की कोशिश कर रहा है. वहीं राहुल गांधी ने इस बात को भी कहा की आरएसएस की विचारधार वेसी ही है जैसी की अरब जगत के संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड की. साथ ही राहुल गांधी ने इस बात को भी लंदन में एक कार्यक्रम में कहा की “इसके पिछे उनका विचार यह है कि एक ही  विचारधारा सभी संस्थानों में रहनी चाहिए.  एक विचारधारा ऐसी जो दूसरी विचारधारा को कुचल दे.”  बात अगर राहुल गांधी के लंदन के कार्यक्रम में दिए गए बयानों की करे तो राहुल यही नहीं रूके राहुल ने जमकर आरएसएस को निशाने पर लिया.

 

ये भी पढ़े : यूजर्स को दी जाने वाली प्राइवेसी प्रोटेक्सन को कमजोर नहीं किया जा सकता : Whatsapp

 

कांग्रेस अधयक्ष राहुल गांधी ने इसके अलावा आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा की भारत में आरएसएस कोई ऐसा संगठन नहीं है जो देश की संस्थानों पर कब्जा करना चाहता हो. वहीं राहुल गांधी ने साथ में इस बात को भी लंदन के एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस सपा, बसपा, द्रमुक सत्ता में आती है तो वे संस्थानों पर कब्जा करने की कोशिश नहीं करती है. राहुल गांधी के द्वारा लंदन में दिए गए इस तरह के बयानों पर भाजपा ने राहुल गांधी के बयानो पर आपत्ति जताई  है  और भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी को मुस्लिम बद्ररहुड के बारे में जानकारी ही नहीं है और राहुल गाधी विदेशी धरती पर देश भारत का अपमान कर रहे है.

 

 

साथ ही राहुल के बयान पर भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी का इस तरह का बयान अपरिपक्वता को दिखाता है. बात अगर राहुल गांधी की करे तो राहुल गांधी ने लंदन में हुए कार्यक्रम में मोदी सरकार को चीन – पाक पर नीतियों को लेकर सवाल उठाए और घेरने की कोशिश की . वहीं बात अगर राहुल गांधी द्वारा 23 अगस्त को बर्लिन में दिए गए बयान की करे तो राहुल गाधी ने मोदी सरकार पर हमला निशाना साधते हुए कहा था की भारत में मोदी सरकार अलग दिशा में ही काम कर रही है. उन्होंने कहा थी की भारत में लंबे – लंबे भाषण देकर नफरत फैलाई जा रही है.

 

साथ राहुल गांधी ने इस बात की भी कहा था की भारत में आज नौजवान अपना भविष्य नहीं देख पा रहा है. वहीं राहुल गांधी के इन बयानों का जवाब भाजपा भी बखूबी दे रही है और राहुल गांधी द्वारा आरएसएस को मिस्त्र इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड जैसा बताने पर भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी का इस तरह बयान अपरिपक्वता दिखाता है और राहुल गांधी को इस तरह के अपने बयान पर लंदन से ही तत्काल मांफी मांगनी चाहिए.