राहुल को रावण तो प्रियंका शूर्पणखा-विधायक

932

बलिया –
भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘रावण’ और उनकी बहन प्रियंका गांधी को ‘शूर्पणखा’ बताया है। बैरिया से विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा, ‘आप जानते हैं कि जब राम और रावण का युद्ध होने वाला था तो पहले रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा को भेजा था।’
उन्होंने कहा, ‘राम की भूमिका में मोदी हैं और रावण की भूमिका में राहुल हैं जिन्होंने अपनी बहन शूर्पणखा को उतारा है। मान कर चलिये कि लंका विजय हो गयी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।’ सिंह पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं।