राजेंद्र प्रसाद केसरवानी विशेष पुरस्कार से सम्मानित

872

नईदिल्ली-

इकवो एग्रो डेली प्रा. लि. ने कंपनी के जीएम बीके वाजपेयी ने बेहतर परफोर्मेंस के लिए एजेंसी के मालिक राजेंद्र प्रसाद केसरवानी को 50 वें विवाह वर्षगांठ पर विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। राजेंद्र प्रसाद ने यह पुरस्कार अपने तीनों पुत्रों कौशल केसरवानी, कौशिक केसरवानी और किशन केसरवानी के साथ लिया। इस मौके पर कंपनी के मार्केटिंग हेड पंकज कुमार और एकाउंटेंड मैनेजर सुशील शुक्ला, सेल्स ऑफिसर अमोद पांडे और उनकी सेल्स टीम उपस्थित थी। गौरतलब है कि राजेंद्र प्रसाद केसरवानी की एजेंसी ने बहुत ही कम समय में हजार टोन के टारगेट को पूरा कर दिया है। इसके लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। इक्वो एग्रो अपने सभी वितरकों को उनके उपलब्धि पर पुरस्कृत करती रहती है। राजेंद्र प्रसाद केसरवानी को कंपनी के डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता ने टेलीफोन बधाई दी। कंपनी नंदी अटा, दलिया, सुजी,मैदा, वेसन, अचार, की मैन्यूफेक्चरींग करती हैं एवं पूरे उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है।