रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने कथित तौर पर कहा है कि भारतीय मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने उनसे मुआवजे के लिए वादा किया गया था लेकिन नहीं मिला. अब इसी आधार पर बीजेपी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साध रही है.
नई दिल्ली: हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की कथित आत्महत्या (सुसाइड) को लेकर नए सिरे से जुबानी जंग शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी की मांग की है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए विपक्षी दलों द्वारा रोहित वेमुला की मां को झूठे प्रलोभन देकर उनसे झूठे बयान करवाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं गोयल के दावों को रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने खारिज कर दिया है.
अपने राजनीतिक फायदे के लिए विपक्षी दलों द्वारा रोहित वेमुला की माता जी को झूठे प्रलोभन देकर उनसे झूठे बयान करवाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है : श्री @PiyushGoyal #CongBetrayedVemula pic.twitter.com/JT7J6vgdIY
— BJP (@BJP4India) June 20, 2018
दरअसल, राधिका वेमुला ने कथित तौर पर कहा है कि भारतीय मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने उनसे मुआवजे के लिए वादा किया गया था लेकिन नहीं मिला. अब इसी आधार पर बीजेपी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को निशाने पर ले रही है. पार्टी का कहना है कि विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ बयान देने कि लिए रोहित वेमुला की मां को पैसे देने की पेशकश की. ध्यान रहे की कांग्रेस ने रोहित वेमुला की कथित आत्महत्या के लिए बीजेपी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. पार्टी का कहना था कि बीजेपी की मनुवादी सोच के आगे वेमुला हार गया था.
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ”व्याकुल महिला और पीड़ित परिवार के साथ छल करने वाले लोग और राजनीतिक दल देश की जनता के कभी प्रिय नहीं हो सकते हैं.” उन्होंने कहा, ”मुझे सूचना मिली है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने रोहित वेमुला की मां से बयान दिलवाए. ”
Indian Union Muslim League (IUML) sent us two cheques of Rs 2.5 lakh out of which one has bounced. We informed them & they said they will directly provide us money so that we can buy a house: Radhika Vemula, Rohith Vemula's mother pic.twitter.com/CEfICNKJLM
— ANI (@ANI) June 20, 2018
पीयूष गोयल ने कहा, ”बीजेपी समाज को बांटने में विश्वास नहीं करती. समाज का हर व्यक्ति हमारे लिए अमूल्य है, सबके साथ काम करना और सबके विकास के लिए काम करना हमारा एक मात्र धर्म है.”
राधिका वेमुला ने दावों को किया खारिज
राधिका वेमुला ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह सच है कि मुस्लिम लीग ने पैसे देने का वादा किया था, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल नहीं किया गया. मैंने अपनी पीड़ा के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिये थे. अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी बयान दूंगी. उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम लीग ने ढाई लाख रुपये के दो चेक दिये थे जिसमें से एक बाउंस हो गये थे. जब हमने इसकी सूचना दी तो मुझे पैसा मिला और हमने उसी पैसे का घर खरीदा.
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला ने 17 जनवरी, 2016 के दलित उत्पीड़न के विरुद्ध अपने छात्रावास में आत्महत्या कर ली थी. इस पर घूब सियासी बवाल मचा था. संसद में विपक्षी दलों ने कई दिनों तक हंगामा किया था. इसी दौरान बीएसपी अध्यक्ष मायावती और मौजूदा एचआरडी मंत्री स्म़ति ईरानी के बीच तीखी नोक-झोंक हुई थी.