शरद यादव ने परविंदर कुमार सिंह की पेंटिंग की तारीफ

1085

#नईदिल्ली-

दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का जन्मदिवस मनाया गया। इस खास मौके पर किसान रत्न का अवार्ड से वरिष्ठ राजनेता शरद यादव सहित 15 लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जाने माने चित्रकार परविंदर कुमार सिंह की पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई जिसका थीम वीपी सिंह का था। इस मौके पर शरद यादव ने परविंदर कुमार सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि आज ऐसे युवा चित्रकार की आवश्यकता है। जो जमीन से जुड़े समस्याओं सहित देश के विकास का सीधे तौर पर जनता के सामने लाते हैं। परविंदर कुमार सिंह ने बेहतरीन पेटिंग बनाई है। शरद यादव ने कहा कि वीपी सिंह जननेता थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में दलितों गरीबों के लिए पूरी जिंदगी कार्य करते रहे। आज इनके द्वारा किए गए कार्यों पर भी राजनीति हो रही है।

इस मौके पर भाकपा नेता अतुल कुमार अंजान ने भी पेंटिगं की तारीफ की। और कहा कि ऐसे आयोजन में पेटिंग देखने को नहीं मिलती लेकिन जिस प्रकार से परविंदर ने प्रदर्शनी लगाई है जिससे आम लोगों को इससे जुड़ाव का पता चलता है। इस खास कार्यक्रम में परविंदर कुमार सिंह ने शरद यादव को पेंटिग देकर सम्मानित किया।