सिग्नेचर ब्रिज पर बाइक से स्टंट कर रहे 2 युवकों की मौत

1078

नईदिल्ली-

सिग्नेचर ब्रिज पर 23 नवंबर सुबह बड़ा हादसा हो गया. ब्रिज पर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। गौरतलब है कि 04 नवंबर को ही इस ब्रिज का उद्घाटन हुआ है। जिसके उद्घाटन में ही काफी विवाद हो गया जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को धक्का दिया गया था।

इस ब्रिच पर दो बाइक सवार युवक ब्रिज पर स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और बाइक डिवाइडर से टकरा गई.

डिवाइडर से बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार नीचे गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विदित हो कि यह सिग्नेचर ब्रिज पर पहला हादसा है. लेकिन जिस प्रकार से हादसा हुआ है  इससे आम आदमी सहम सा गया है।