एनडीआईएम को 2018 का सर्वेश्रेष्ठ उद्योग सहभागिता प्रबंध संस्थान का अवार्ड

464

नईदिल्ली-

न्यू देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को बेस्ट इंडस्ट्री लिंक्ड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 2018 के अवार्ड से नवाजा गया है। एआईसीटीई और सीआईआई के द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में 9500 सरकारी टेक्नीकल स्संथान जिसमें आईआईएम भी शामिल है जिसमें एनडीआईएम का चुनाव हुआ है। इस खास सर्वेक्षण में चार राउंड में गहन जांच के बाद किया गया जिसमें ऩ्यू देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के उल्लेखनीय कार्यों और उद्योग के साथ सह संबंध और रोजगार को पढ़ाई के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिए दिया गया। गौरतलब है कि सरकार और सीआईआई के उत्कृष्ट संस्थान को यह अवार्ड देता है। यह अवार्ड एआईसीटीई के प्रांगण में दिया गया। इसके पहले भी एनडीआईएम पहले भी अवार्ड जीत चुका है। एनडीआईएम के चेयरमैन वीएम बंसल ने इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में पढ़ाई को उद्योग से लिंक करने की जरूरत है। जिसमें मैंने अपने संस्थान से किया है। ऐसे अवार्ड से आगे बढ़ने में और उत्साह आता है।