स्मृति मंधाना ने बनाया सबसे तेज अर्धशतक

965

नई दिल्ली –

भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 18 गेंदों पर 50 रन बनाए और महिला T-20 में दूसरी  सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया.  स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में खेले जा रहे महिला T-20  लीग में सबसे तेज अर्धशतक बनाया है.

 

भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना फिलहाल इंगलैंड में खेले जा रहे T-20 लीग में वेस्टर्न स्टॉर्म की और से खेल रही है. वेस्टर्न स्टॉर्म और से खेलते हुए मंधाना ने लाफबोरोग लाईटिनिंग के खिलाफ खेलते हुए 19 गेंद में अपनी टीम वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए 52 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने शानदार 5 चौके और 4 छक्के लगाए.

 

ये पढ़े : 35 गेंदो में शतक लगाकर मार्टन ने सबको चौकाया, वॉर्सेस्टरशायर ने आसानी से जीता मैच

 

वहीं अगर बात भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंथाना से पहले सबसे तेज अर्धशतक लगाने की बात करे तो इससे पहले न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने 18 गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकार्ड अपने नाम कर चुकी है. अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 18 गेंदो में अर्धशतक लगा कर न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डिवाइन की बरारबरी है.

 

ये पढ़े : सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी बने एमएस धोनी

 

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने इससे पहले भारत के खिलाफ 18 गेंद में अर्धशतक लगाया था. इंग्लैंड में खेले जा रहे इस महिला T-20 लीग में वेस्टर्न स्टॉर्म के बीच खेले गए इस मेंच में बारिश ने भी बाधा उतप्नन की जिसके कारण मेच के अंपायर को मैच को धटाकर 6-6 ओवर का करना पड़ा.

 

 

वहीं वेस्टर्न स्टॉर्म की टीम ने 6 ओवर में 85 रन बनाए. वहीं इस वेस्टर्न स्टॉर्म द्वार बनाए गए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाफबोरोग लाईटिनिंग की 6 ओवर में 67 रन ही बना पाई.  वहीं बात अगर इंग्लैंड में खेले जा रहै इस T- 20 लीग की करे तो भारतीय महिला क्रिकेट  की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस महिला T- 20 लीग में पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है.