“Social integration thru camping ⛺️ “

4

क्या है जम्बूरी ?
कहाँ हो रही है ?
क्या फ़ायदा है इससे देश को ,स्टूडेंट्स को !

हाँ ,भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19 वी राष्ट्रीय डायमंड जम्बूरी का आयोजन डिफेंस एक्सपो ग्राउंड लखनऊ में किया जा रहा है ।
23 Nov.से 29 Nov. तक जम्बूरी समारोह होगा ,
पूरी एक टेंट ⛺️ सिटी बनायी गई है ,


12- 17 वर्ष के 50000 स्काउट्स गाइड्स पूरे देश से इसमें भाग लेंगे और एक दूसरे के साथ अपने प्रदेश का कल्चर ,वस्तुएँ ,भोजन बाँटेंगे । राष्ट्रीय एकता को स्थापित करने में यह जंबूरी अत्यंत महत्वपूर्ण रोल अदा करती है ।
राजीव जैन
एडिटर ✍️ MP CG
beyond india
&
State Commissioner,
Rover ,Bharat scouts and guides