सभी वर्ग के लोग उठा सकेंगे स्पोर्टस आइटम का आनंद: देवेन्द्र गुप्ता

615

लीजा लाइफ स्टाइल के नये स्पोर्ट्स ब्रांड रिफोर्स की धमाकेदार लॉन्चिंग

गुड़गांव-

बहुत कम समय में बुलंदियों के नए आयाम स्थापित करने वाली कंपनी लीजा लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नये स्पोर्ट ब्रांड रिफोर्स की धमाकेदार लाॅन्चिंग गुड़गांव के ओराना कन्वेंशन में की। लाॅन्चिंग के अवसर पर कंपनी के एम.डी. देवेन्द्र गुप्ता के अलावा, एमेजोन से सुशांत, फ्यूचर ग्रुप से प्रशांत व मनोज, केके सील से विकास नाइक, उड़ान से सुजीत, फ्लिपकार्ट से सपन ने संयुक्त रूप से रिफोर्स की लांचिंग के साथ-साथ रिफोर्स के सभी प्रोडक्टस की जानकारी प्रदान करने वाली मैगजिन भी लांच की।

इस समारोह की शुरूआत श्रीगणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ हुई। इसके उपरांत विदेशी माडलॅस ने रैंप वाक के द्वारा रिफोर्स के सभी प्रोडक्टस को प्रदर्शन किया। जिसने सभी का मन मोह लिया, कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने इसे काफी सराहा। लांचिंग के दौरान देसी व विदेशी कलाकारों की डांस परफार्मेंस ने समारोह में चार-चांद लगा दिए। इवेंट प्लानिंग विंडसन मीडिया और प्लेनेट जश्न ने की। हाल ही में दस फरवरी को अमेटी यूनिर्वसिटी द्वारा आयोजित नेशनल लैवल की मेराथन में टाइटल स्पोंसर रहे रिफोर्स के डायरेक्टर देवेंद्र गुप्ता ने पत्रकारों से विशेष बातचीत में बताया कि लीजा लाइफ स्टाइल ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में बडी सफलता प्राप्त की है। इसका श्रेय उन्होंने देश और विदेश के उपभोक्ताओं व अपनी मेहनती टीम को दिया।

विकास की गति को ओर तेजी से बढ़ाते हुए अब कंपनी अपना नया स्पोर्टस ब्रांड रिफोर्स को लाॅन्च कर रही है। जो लोगों के कंफर्ट व फैशन दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

इस ब्रांड में हर रेंज में प्रोडक्टस मौजूद है। विशेष तौर पर लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उत्पादों को मार्केट में उतारा गया है। रिफोर्स स्पोर्ट में शूूज, मर्चेंडाइज, बैगज, वाच, परफ्यूम, बेल्ट, चश्में के अलावा जुराबें इत्यादि शामिल है, विभिन्न कैटागिरी में उपभोक्ताओं को बहुत सारी वैरायटी प्रदान की गई है।

रिफोर्स के अधिकांश प्रोडक्ट रनिंग, योग तथा विभिन्न प्रकार के फिटनेस और खेलों को ध्यान में रखकर बनाए गए है। ये शूज विभिन्न आकर्षक रंगों में उपलब्ध कराएं जा रहे हैं, जिनमें ब्लैक, फ्लोरल ब्लू, फ्लोरल ग्रे और व्हाइट रंग शामिल हैं। इन शूज को नई फिशबोन लॉकिंग स्ट्रक्चर के साथ डिजाइन किया है, इन शूज को वॉशिंग मशीन में भी धोया जा सकता है। कंपनी इन शूज को पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग साइज में लॉन्च करने जा रही है। ये सारी एसेसरीज लीजा लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के सभी आउटलेट्स के साथ आॅनलाइन भी खरीदी जा सकती है।