सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही फिल्म “भारत” में रोमांस करते आएंगे नजर

843

 

नई दिल्ली –

दबंग खान यानि सलमान खान की आने वाली फिल्म “भारत” की चर्चा चारों और है और इसके मेंकिंग की भी चर्चा मीडिया और दर्शको में खासकर है.  फिल्म में अब प्रियंका चोपड़ा की जगह केट्रीना कैफ नजर आएगी और इसके साथ- साथ फिल्म “भारत” में सुनील ग्रोवर और दिलबर- दिलबर गाने के रिमेक से चर्चा में आई नोरा फतेही के बीच कॉमिक सा रोमांटिक ट्रेक में दिखाए जाने की बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़े : NEET की परीक्षा अब साल में एक ही बार , पेन पेपर मोड पर होगी NEET की परीक्षा

दिलबर – दिलबर गाने से लोकप्रिय हुई है नोरा फतेही

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म के निर्माताओं ने सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही के बीच एक रोमांटिक ट्रेक को जोड़ा है. वहीं इस बात की भी खबर है कि फिलहाल इसकी शूटिंग माल्टा में हो रही है.  सुनील ग्रोवर और नूरा फतेही के बीच रोमांस को एक कॉमिक अंदाज में दिखाया जाएगा. वहीं नोरा फतेही के बार में कहा जा रहा है कि वो एक लैटिनो के किरदार में नजर आएंगी. जब से फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर- दिलबर में नोरा फतेही नजर आई है उनकी चर्चा चारों है और उनकी लोकप्रियता इस प्रकार बढ़ी है की लोग उनके डांस के कायल हो गए है.

 

अब जाकर दिलबर- दिलबर गर्ल नोरा फतेही को सलमान खान की फिल्म भारत में मौका मिला है. वहीं नोरा फतेही फिल्म भारत का हिस्सा बनने पर कॉफी एक्साइटेड है. हाल ही में अपने एक बयान में नोरा फतेही ने कहा कि फिल्म भारत जैसे बड़ी परियोजना का हिस्सा बनना उनके करियर के लिए बेहद ही रोमांचक पल है.

 

 

इसके अलावा नोरा फतेही ने कहा कि वें सलमान खान और अली अब्बास के साथ काम कर खुद को भाग्यशाली महसूस  कर रही है. इसके अलावा नोरा फतेही ने इस बात को भी कहा की वें आशा करती है की उन्हें भविष्य में इस प्रकार की और फिल्में मिलेंगी. वहीं बात अगर नोरा फतेही न फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर- दिलबर से खूब सुर्खियां बटोरी है और ये गाना अभा ट्रेंड में है और सबके सिर चढ़के बोल रहा है.