जनता के सपने हुए साकार! तेजी से हुआ केहुनिया रोआरी सिसवा पंचायत का विकास

नरकटियागंज प्रखंड की लगभग सभी पंचायतें अपने गांव के विकास कार्यों में जुटी हुई हैं, लेकिन कुछ ही पंचायतों में विकास कार्य हो रहे हैं। नरकटियागंज प्रखंड के केहुनियाँ-रोआरी पंचायत में पिछले तीन साल में काफी विकास कार्य करवाया गया हैं।

1674
केहुनियाँ-रोआरी की मुखिया रेणु देवी द्वारा किया जा रहा समाज सेवाएं

Bihar: नरकटियागंज प्रखंड की लगभग सभी पंचायतें अपने गांव के विकास कार्यों में जुटी हुई हैं, लेकिन कुछ ही पंचायतों में विकास कार्य हो रहे हैं। नरकटियागंज प्रखंड के केहुनियाँ-रोआरी पंचायत में पिछले तीन साल में काफी विकास कार्य करवाया गया हैं। इस पंचायत में जो कार्य किये हैं उनमे से मुख्य कार्य हम आपको बताते चलें की जैसे कच्ची गलियों को पक्का करवा गया और गावँ में जल-नल का विकास किया गया ऐसे ही अनेक कार्य हैं, गांव की पंचायत बेटियों की शिक्षा, गांव को खेलों में आगे बढ़ाना, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यावरण को बढ़ावा देने, ऐसे तमाम तरह के कार्य करने का सपने लेकर आगे बढ़ रही हैं।

जनता से किए गए सभी वादें किये साकार

समय-समय पर सामाजिक कार्यों को भी मुखिया रेणु देवी और उनके प्रतिनिधि द्वारा दिया गया। ग्राम पंचायत की मुखिया रेणु देवी और प्रतिनिधि नीलमणी तिवारी ने दावा किया कि जिस आशा और विश्वास के साथ पंचायत के लोगों ने उन्हें चुना उसे वे हरसंभव निभाना चाहते हैं। और बख़ूबी वो निभा भी रहे हैं। हमारी पूर्ण इक्छा रहती है कि अपने पंचायत का हम विकास करें। हम एक-दूसरे को आपस में मिलजुल कर रहने को कहते हैं। पंचायत के लोग हमारी बात को भी निभा रहे हैं और कर भी रहे हैं, जिससे हमें अपनी पंचायत के लोगों पर गर्व है।

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 300 से 200 लाभार्थी को दिया गया लाभ

मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 300 से 200 लाभार्थी को लाभ दिया गया। पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत गली-गली रोड, पुल-पुलिया, इत्यादि योजनाओं का काम किया गया। 95 फीसद घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास के 850 लाभुको में से 800 लाभुको को आवास दिलवाया गया. 1100-1000 लाभार्थी का राशन कार्ड बनवाया गया। और अपने ग्राम पंचायत के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बाकि अन्य कार्यों को इनके नेतृत्व में किया गया हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर वार्ड में गली नली पक्कीकरण योजना के कार्य को धरातल पर उतारा गया है। मनरेगा योजना के तहत सड़क, पुल-पुलिया के अलावा जल जीवन हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण ऐसे तमाम कार्यों का निर्माण मुखिया श्रीमति रेणु देवी के कार्यकाल में संभव किया गया हैं।

ग्राम पंचायत में कोरोना महामारी में किया गया सामाजिक कार्य 

कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में ग्राम पंचायत केहुनियाँ-रोआरी की मुखिया रेणु देवी द्वारा प्रधानमंत्री के आदेशों का भली-भाँति पालन किया गया और साथ ही गावं पंचायत के सभी उन तमाम जरूरतमंद नागरिकों को भी सहयोग पहुंचाया गया जिसे कोरोना महामारी में किसी के साथ और हाथ की बेहद जरूरत थीं। कोरोना काल में पूरे पंचायत में ब्लीचिग छिड़काव किया गया और सैनिटाइजर, साबुन, मास्क बांटे गए। इतना ही नहीं जब पंचायत के लोग कोरोना काल में बाहर फंसे हुए थे तो उन्हें अपने पंचायत में क्वारंटाइन सेंटर पर लाकर रखा गया ।

सामाजिक सुविधाओं का लाभ गावं के सभी नागरिकों के लिए

गावँ में जल-नल का विकास किया गया
ग्राम पंचायत में करवाया गया ब्लीचिंग छिड़काव

ग्राम पंचायत की मुखिया रेणु देवी सुनी जन-जन की आवाज़

पंचायत में बचे कार्यों को हर संभव पूरा करने का प्रयास है। अपने कार्य भार को आगे की तरफ बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत केहुनियाँ-रोआरी की मुखिया रेणु देवी और उनके सहयोगिओं के नेतृत्व में गावँ में सामाजिक सुविधाओं का लाभ गावं के सभी जरूरतमंदों को उपहार के तौर पर दिया गया जिसमे गावँ के लोगो को फ्री में इलाज़ और दवावों और उसके साथ ही जिनके आंखों में किसी प्रकार की कोई समस्या हैं तो उन माँ बहनों भाइयों और उन सभी के आँखों का चेक अप करवाया गया और साथ ही चश्मा फ्री में वितरण करवाया गया। और उम्मीद हैं आगे ऐसे तमाम कार्य ग्राम पंचायत केहुनियाँ-रोआरी की मुखिया श्रीमती रेणु देवी के द्वारा जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।