राहुल गांधी द्वारा युवाओं और Gen-Z के नाम पर फैलाए जा रहे अराजक प्रोपेगैंडा पर विहिप का रोष

6

विश्व हिंदू परिषद इंद्रप्रस्थ प्रान्त के मंत्री श्री सुरेंद्र गुप्ता जी ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा युवाओं और Gen-Z के नाम का सहारा लेकर राजनीतिक रूप से भ्रामक और अराजक प्रोपेगैंडा फैलाने के प्रयास पर तीव्र रोष व्यक्त किया।

श्री गुप्ता ने कहा कि युवाओं और Gen-z का नाम लेते हुए जिस प्रकार राहुल गांधी जी ने युवाओं को राजनीतिक मुद्दों पर भड़काने का प्रयास किया है, वह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत का बहुसंख्यक युवा आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अपना आदर्श मानता है और वह किसी भी भ्रष्टाचार में संलिप्त नेताओं का साथ नहीं देगा और अगर इकट्ठा हो भी गए तो विपक्ष के नेताओं को ही इससे खतरा है क्योंकि झूठे विमर्श के आधार पर जिसतरह हिंदुओं को प्रताड़ित करने का काम विपक्ष के नेताओं ने अपने शासन काल मे किये हैं अगर उसके विरोध में आज का युवा खड़ा हो गया तो विपक्ष को भागने के लिए जमीन नहीं मिलेगी!

श्री गुप्ता ने आगे कहा कि नेपाल में Gen-Z द्वारा हिन्दू राष्ट्र की मांग करना यह दर्शाता है कि युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक पहचान और मूल्यों के प्रति जागरूक हो रही है। श्री गुप्ता ने आगे राहुल गांधी जी से सवाल किया कि यदि भारत के युवा भी इसी दिशा में आगे बढ़ते हैं और हिन्दू राष्ट्र की मांग करते हैं, तो क्या राहुल गांधी युवाओं का साथ देंगे?

श्री सुरेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि विहिप सदैव राष्ट्रहित, संस्कृति संरक्षण और युवाओं के नैतिक उत्थान के लिए कार्य करती रही है। राहुल गांधी जी जैसे नेता युवाओं को भ्रमित करने के बजाय राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने का प्रयास करें और कुप्रयास छोड़ दें!