हम सबको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाना होगा-आदेश गुप्ता

429
नई दिल्ली, 28 जून-
कोरोना से बचाव हेतु आज घंटाघर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष  आदेश गुप्ता ने जरूरतमंद लोगों को काढ़े के पैकेट, सेनिटाइजर, फेस शील्ड तथा मास्क बांटे। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष  गौरव खारी ने किया। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री जयप्रकाश, जिलाध्यक्ष  अरविंद गर्ग, केशवपुरम जोन चेयरमैन श्री जोगीराम जैन, ओबीसी मोर्चा चांदनी चैक जिलाध्यक्ष श्री जितेंद्र चैधरी व ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर  आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता फ्रंटलाइन पर काम करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पिछले कई दिनों से आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और दिनचर्या में बदलाव करके बीमारी को मात देने के लिए निरंतर काढ़े के पैकट का वितरण किया जा रहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालन करने के साथ-साथ हम सबको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाना होगा। काढ़े के सेवन से इम्यून मजबूत होगा और साथ ही शरीर कोरोना से लड़ने में बेहतर रूप से सक्षम हो पाएगा। प्रतिदिन योगासन, प्राणायम और गर्म पानी पीने की आदत को जीवनशैली में शामिल करें। समय-समय पर हाथ को अच्छे से धोते रहें, सेनिटाइजर का उपयोग करें। बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।