21 जून, 1983 को पैदा हुए 35 वर्षीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास सेलायुर इलाके के रहने वाले हैं. साल 2004 में उनकी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हुई थी.
अभिनंदन एक रिटायर्ड एयर मार्शल के बेटे हैं. उन्होंने भारतीय वायुसेना में ईस्टर्न एयर कमांड चीफ के तौर पर काम किया था.
अभिनंदन के पिता मणि रत्नम की फिल्म काटरू वेल्यिदाई में एक कंसल्टेंट के तौर पर थे. यह फिल्म कारगिल युद्ध पर बनाई गई थी. इस फिल्म में एक इंडियन पायलट को पाकिस्तान के कब्जे में दिखाया गया है.
अभिनंदन साल 2004 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे. उनका सर्विस नंबर 27981 है. बताया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन के भाई भी एयरफोर्स में हैं.
अभिनंदन की शादी हो चुकी है और उनके दो बच्चे हैं. उनकी पत्नी भी एयर फोर्स में रह चुकी हैं. अभिनंदन की पत्नी का नाम तन्वी मारवाह है. वह भी एयर फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर रह चुकी हैं. एक समय पर पति-पत्नी दोनों एयर फोर्स में रहकर देश की सेवा कर रहे थे.
तन्वी मारवाह भी एयर फोर्स की बहादुर ऑफिसर मानी जाती थीं. रिटायरमेंट के बाद भी तन्वी मारवाह का नाम एयर फोर्स में सम्मान के साथ लिया जाता है. आज भी उनके साथ के अफसर तन्वी की बहादुरी के किस्से सुनाते हैं. अभिनंदन भी एक दिलेर पायलट हैं, जिनकी तारीफ उनके साथी करते नहीं थकते हैं. अभिनंदन के जज्बे की तारीफ हो रही है.
भारत रक्षक वेबसाइट के मुताबिक अभिनंदन साल 2004 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे. उनका सर्विस नंबर 27981 है. बताया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन के भाई भी एयरफोर्स में हैं.
साल 2011 में न्यूज चैनल के एक प्रोग्राम में अभिनंदन ने अपने अनुभव के बारे में बातचीत की थी. यहां उन्होंने कहा था कि फाइटर पायलट के लिए सबसे जरूरी चीज टीमवर्क है. तब अभिनंदन फ्लाइट लेफ्टिनेंट के तौर पर इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा थे. उन्होंने कहा था –
मैं अपने को-पायलट पर पूरा भरोसा करता हूं और वो मुझ पर भरोसा करता है. यही हमारी सबसे अहम ट्रेनिंग होती है. एक दूसरे पर आंख मूंद पर भरोसा करते हैं. एक दूसरे पर भरोसा करने के अलावा इसमें कोई भी दूसरा रास्ता नहीं देखा जा सकता है
दुश्मन के इलाके में भी कायम है जज्बा
34 साल के अभिनंदन ने 2011 में एक फूड ट्रैवल शो में कहा था कि ‘बैड एटीट्यूड’ ही एक अच्छा फाइटर बनाता है. एयरफोर्स के मिग-21 क्रैश होने के बाद अभिनंदन पाकिस्तान सीमा में गिरे. अपने फाइटर जेट से इजेक्ट होने के बाद जमीन पर पहुंचते ही उन्हें पाक सेना ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनका एक वीडियो भी जारी किया गया. इस वीडियो में अभिनंदन के चेहरे पर बिल्कुल भी शिकन नहीं दिख रही थी. दुश्मन के इलाके में भी उनके इस जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है.
भारतीय एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स के फाइटर्स ने 27 फरवरी सुबह जम्मू-कश्मीर में घुसने की कोशिश की. जिसके बाद भारतीय फाइटर विमानों ने उड़ान भरी और इसका जवाब दिया. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने 28 फरवरी को ये ऐलान कर दिया कि भारत के पायलट को अगले दिन रिहा कर दिया जाएगा.
अभिनंदन ने पाकिस्तानी सेना के सामने हार नहीं मानी. जारी वीडियो में देखा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के अफसर उनसे पूछ रहे हैं कि वो कौन सा फाइटर उड़ा रहे थे और उनका क्या मिशन था? लेकिन इसके जवाब में विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा कि सॉरी मैं आपके साथ ये सब शेयर नहीं कर सकता हूं.