हाथ जोड़ कर अनुपम खेर ने सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की

कोरोना के बढ़ते मामलें देश को फिर एक बार डराने लगा हैं. सरकार से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक लोगों से मास्क पहनने और समाजिक दूरी बनाए रखने की अपिल कर रहें हैं.

268
हाथ जोड़ कर अनुपम खेर ने सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की

New delhi: कोरोना का लगातार बढ़ता मामला दिन प्रतिदिन भयावह होता जा रहा हैं कई शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान किया गया हैं और कई शहरों में नाईट कॉर्फू का भी ऐलान किया गया हैं. एक तरफ जहां कोरोना का लहर तेज होता जा रहा हैं तो दुसरी तरफ लोगों के अंदर सावधानी और सतर्कता कोरोना से बचाव के वजाय लोगों में लापरवाही देखी जा रही हैं इसी का नतिजा सामने आ रहा हैं कि कोरोना के बढ़ते मामलें देश को फिर एक बार डराने लगा हैं. सरकार से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक लोगों से मास्क पहनने और समाजिक दूरी बनाए रखने की अपिल कर रहें हैं.Anupam Kher ने हाथ जोड़कर की अपील, VIDEO पोस्ट कर के कहीं ये बातें

समाजिक दूरी और मास्क पहनने की अपिल

इसी बीच कोरोना से बचाव के लिए अभिनेता अनुपम खेर ने मास्क पहनने के महत्व और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया. वीडियो में एक्टर ने इस तथ्य पर जोर दिया है कि कोविड अभी भी फैल रहा है और हमें अभी भी सावधान रहने की जरूरत है. अनुपम खेर ने इस वीडियो में कहा, ‘हमारे देश ने दुनिया की तुलना में बहुत अच्छी तरह से कोविड को प्रबंधित किया है, लेकिन अब एक नई लहर है और मैं देख रहा हूं कि बहुत सारे लोग प्रभावित हो रहे हैं.

कोविड वैक्सीन की डोज ले चुके हैं अनुम खेर

अनुम खेर ने आगे कहा हम चाहते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था विकसित हो और हम चाहते हैं कि लोग बेहतर हों. वीडियो में उन्होंने लोगों को सचते करते हुए कहा कि बेशक वैक्सीन आ गई है, मगर हमें सभी सुरक्षा उपायों को बनाए रखना है. अनुपम खेर ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करने के अलावा अपने आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ बनाए रखेने के लिए भी कहा. बता दें कि एक्टर ने हाल ही में कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली है.