योगी मंत्रिमंडल से कई मंत्रियों की होगी छुट्टी

1010

नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक दिल्ली पहुंचे और संघ के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। ऐसा माना जा रहा है कि जहां 2019 का चुनाव पर चर्चा का विषय मुख्य केंद्रबिंदु था वहीं प्रदेश में सरकार के काम-काज को लेकर प्रमुखता से चर्चा हुई है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल की चर्चा हुई है।

ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल देखने को मिल सकता है। इस फेरबदल में उत्तर प्रदेश में मंत्रालयों की संख्या 80 से घटाकर 50 करने पर विचार किया गया। अगर ऐसा होता है तो कई मंत्रियों की कुर्सी चली जाएगी। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र राम मंदिर समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। लोकसभा उपचुनावों में हार के बाद से ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं।

 

गैर परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत पर सरकार का जोर-आईसीसीआई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव भैय्याजी जोशी और वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल से मिलने खासतौर से दिल्ली आए योगी आदित्यनाथ बाद में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी वहां पहुंचे हालांकि संघ सूत्रों के अनुसार योगी की मुलाकात भागवत से नहीं हुई है।