सवांददाता नई दिल्ली रिपोर्ट –
हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के सुप्रतिष्टित हसंराज कालेज के भव्यसभागार आडिटोरियम मे आयोजित नारी शक्ति एक नयी पहल फाउन्डेशन एवं लायंस क्लब वेज नई दिल्ली के प्रतिष्ठत महिला पुरुस्कार -2022 के भव्य समारोह मे राजस्थान से कोटा शिक्षा नगरी की सुश्री हेमलता गांधी को देश भर से पधारे अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय बोर्ड जुरी मेंबर्स एवं सम्मानीय अतिथियों की उपस्थिति में आज सम्मानित किया गया ।
,लायंस क्लब वेज चार्टर प्रेसीडेंट लायंस डॉ गौरव गुप्ता ,निधि सिंह फाउन्डर नाद फाउन्डेशन तथा डां नूपूर धायमल सुप्रीम कोर्ट फाउन्डर प्रसिडेंट , त्रिपति सोमानी फाउन्डर, प्रसिडेन्ट वूमन इनोवेटर नर्ई दिल्ली आई.सी.डब्ल्यू.ई.ए. , वर्ल्ड सीख चेम्बर आंफ कार्मस ,डब्ल्यू.एस.सी.सी. ,एसएमईबीज नई दिल्ली जैसी अनेक प्रतिष्टित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सयुक्त तत्वाधान द्वारा सुश्री गांधी को अवार्ड शील्ड दुशाला प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया । चार्टर प्रेसिडेंट डॉ.गौरव ने बताया कि पूरे भारत के अनेक राज्यो से महिलाओं ने भाग लिया एवं नवाचार के तहत ऐसी महिलाओं का चयन किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र समाज मे अपने उल्लेखनीय कार्यो से महिलाओं व बेटियो के आर्थिक सामाजिक सशक्तिकरण के साथ समान अवसर देकर ही हम बदलाव व परिवर्तन से महिलाओं की स्थिति मे बेहतर सुधार करने की पेरवी की। सुश्री गांधी झालावाड़ जिले के छोटे से गांव बकानी से निकलकर आज गाव से राजधानी दिल्ली तक नाम रोशन किया । वूमन प्रेसटिज अर्वाड -2022 का पूरे कोटा सम्भाग से गाँधी को इस सम्मान से अलंकृत किया गया तथा समाज मे एकल ,विधवा ,परित्यागता,दिव्यांग, गरीब ,अभावग्रस्त महिलाओं को जागरूक कर उनका हौसला बढाया । सुश्री गांधी पिछले बीस वर्षो से विभिन्न तबके के गरीब ,असहाय ,जरूरतमंद ,विधवा ,विकलांग आदि वर्गो के साथ कार्य कर रही है सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने के साथ ही समाज की मुख्यधारा से जोडने का काम कर रही है । जेन्डर इक्वलिटी से
शिक्षा ,स्वास्थ्य, आजीविका, पर्यावरण संरक्षण ,नशा मुक्ति ,स्वच्छता , बेटे व बेटीयो को लैगिक समानता की पुरजोर सर्मथक रही है । सामाजिक स्तर पर जहाँ भी बेटे बेटियो मे भेदभाव होता सुश्री गांधी ने बेटियो को हर स्तर पर मोटिवेशन देकर आगे बढाने कि कोशिशकी तथा आज लाखो बेटियो ,महिलाओं, युवाओं के लिये रांलमांडल बनी हुयी है व सामाजिक चेन्ज मेकर के नाम से जानी जाती है । सुश्री गांधी ने सम्मान का श्रेय अपने माता पिता परिवारजन,लायन्स क्लब एवं अन्य सभी सहयोगी राष्ट्रोय सामाजिक संस्थाओं के बोर्ड जूरी मेंबर्स, वरिष्ठ आधिकारिक मार्गदर्शक कोटा जिला प्रशासन नगर निगम अधिकारीगण आदि को दिया । गाँधी ने कहा यह मेरा अकेले का नही अपितु उन सभी बेटियों, महिलाओं का सम्मान है जिनकी यथा सम्भव सेवा , सहायता एवं जीवन को सम्बल बनाने का सुअवसर ईश्वर ने मुझे प्रदान किया ताकि में हर जरूरतमंद बेटी ,हर असहाय महिला ,हर समाज से अछूती परित्यक्ता ,विधवा का किसी न किसी रूप में सहारा बन सकू।