केयर इंडिया ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया पाँच हजार एन-95 फेस मास्क 

126
– केयर इंडिया की स्थानीय टीम ने सिविल सर्जन को सुपुर्द किया मास्क
– जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को उपलब्ध कराया जाएगा मास्क
खगड़िया, 01 अप्रैल
स्वास्थ्य विभाग की मेहनत और जिलेवासियों के सहयोग से कोविड संक्रमण का दौर थमा है जिससे लोगों को इस घातक महामारी से राहत मिली है। किन्तु, पूर्ण रूप से खतरा अभी खत्म नहीं हुआ। जिसे पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाकर हर आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है।  केयर इंडिया भी स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर जरूरी पहल में जुटा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को केयर इंडिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पाँच हजार एन-95 फेस मास्क उपलब्ध कराया गया।  केयर इंडिया की स्थानीय टीम के डीटीएल अभिनंदन आनंद एवं डीटीओ-ऑन चंदन कुमार समेत अन्य प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से सिविल सर्जन को यह मास्क सुपुर्द किया गया। मौके पर  सिविल सर्जन ने केयर इंडिया टीम की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक (डीएस) डाॅ योगेन्द्र नारायण प्रेयसी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
– सभी स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जाएगा फेस मास्क :
सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया, केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराये गये फेस मास्क को जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में भी भेजा जाएगा। जहाँ स्वास्थ्य संस्थान में कार्यरत एएनएम के बीच वितरित किया जाएगा। ताकि एएनएम खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए वैक्सीनेशन समेत स्वास्थ्य से संबंधित अन्य कार्यों को बेहतर तरीके से कर सके। वहीं, उन्होंने बताया, मास्क सिर्फ कोविड ही नहीं, बल्कि अन्य कई तरह के संक्रामक बीमारी से बचाव करता है। इसलिए, मैं जिले के तमाम पदाधिकारियों, कर्मियों के साथ-साथ आमजनों से भी अपील करता हूँ कि मास्क का उपयोग जारी रखें और विभिन्न संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रहें।
– केयर इंडिया शुरुआती दौर से ही कर रहा सराहनीय सहयोग :
डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार ने बताया केयर इंडिया की टीम कोविड के शुरुआती दौर से ही सहयोग एवं  कोविड से बचाव के लिए पहल भी करती रही है। मैं इसके लिए केयर इंडिया के डीटीएल, डीटीओ-ऑन समेत स्थानीय पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ। वहीं, उन्होंने बताया, जिले में संचालित वैक्सीनेशन अभियान में केयर इंडिया का सराहनीय सहयोग मिलता रहा है।