आंचल फाउंडेशन ने चलाए जागरूकता अभियान

1657

पौड़ी-

आंचल फाउंडेशन सामाजिक संस्थान के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के पालन को लेकर संकल्प दिलाया गया। बच्चों के बीच निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया।

आंचल फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह की कार्यक्रम का मकसद है युवाओं में जागरूकता पैदा करना। जिससे आम आदमी नियमों के बारे में जागरूक हो सके। क्योंकि आज सुरक्षा बहुत आवश्यक है।

आंचल फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाया गया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने आदि की अपील की गयी। इस क्रम में बैनर पोस्टर लगाकर बाइक चालक सहित अन्य वाहनों के लिए दिशा निर्देश देते रहे। हेलमेट लगाओ जान बचाओ, यातायात के नियमों का पालन करें तथा हाथ में हेलमेट ना रखे जैसी तरह तरह के स्लोगन लगाए गए। रैली में शामिल बालक बालिकाएं अपने हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लिखे पोस्टर के साथ विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे। इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आंचल फाउंडेशन विशेषज्ञों की टीम के साथ ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करती रही है। जिससे आम आदमी में जागरूकता आए और वे सुरक्षित रहे।