नईदिल्ली–
भारत की आईएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्राण्ड ऊषा केबल ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने एग्रीकल्चर वॉटरप्रूफ हीट प्रोजेक्ट एक्स.एल.पी.ई सबमरसेबल केबल को भारतीय बाजार में उतारा है।
ऊषा केबल इंडस्ट्रीज कम्पनी के निदेषक अमन गुप्ता ने कहा कि हमारी कम्पनी ने किसानो के लिए एक्स.एल.पी.ई सबमरसेबल केबल को खास तरह से डिजाइन किया गया है इस केबल के माध्यम से अधिक लोड होने पर मोटर जलने की समास्या को खत्म किया जा सकता है। यह केबल मोटर पर अधिक लोड होने पर केबल फ्यूज की तरह उड़ जायेगा और मोटर जलने से बच जायेगी।
उन्होंने कहा कि कुछलोग मिलते जुलते नामों से घटिया प्रोडक्ट बेच रहे हैं इससे ग्रांहकों को सावधान रहने की जरूरत है और अच्छी क्वालिटी के केबल जॉंच परख कर ही खरीदें।