ऊषा केबल इंडस्ट्रीज ने फगवाड़ा डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर एवं इलेक्ट्रीशियन्स मीटिंग में किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेजन

46

 

पंजाब के फगवाड़ा में के.जी. रिजार्ट में ऊषा केबल इंडस्ट्रीज ने डिस्ट्री ब्यूटर मीटिंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेजन किया जिसमें कम्पनी ने अपने ब्राण्ड ऊषा केबल की श्रृंखला को भी इंट्रडुज किया।

इस अवसर पर कम्पनी निदेशक अमन गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार की सस्था आई. एस. आई के अधिकारियों ने देश के सभी बड़ी केबल निर्माता कम्पनियों को दिल्ली के ली मेरिडियन में बुलाकर 2022 में एक सभा का आयोजन किया था, जिसमें सभी केबल निर्माता कम्पनियों से अच्छी गुणवत्ता वाले केबल बनाने के लिए कहा गया था जिसमें अधिकारियों ने कहा कि भारत के पावर सेक्टर मे हाई क्वालिटी केबल की भारतीय बाजार में भारी कमी है, जिसकी आपूर्ती करना अति आवस्यक है, इन्ही बातों ध्यान मे रखते हुए हमने ऊषा केबल ब्राण्ड नेम से भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट भेजना शुरू कर दिया जिसका हमें बहुत अच्छा रेजल्ट देखने को मिला।

उन्होंने बताया की हमारी कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के प्रोडक्ट माला केबल के ब्राण्ड नेम से पंजाब के सभी बड़े बाजारों उपलब्ध थे, और माला केबल का डिमांड पूरे पंजाब मे काफी अच्छा रहा जिसके चलते कम्पनी ने अपने एक और ब्राण्ड ऊषा केबल स्मॉक फाग केबल, रबराइज केबल, हाउस वाइरिंग केबल, कम्यूनिकेशन केबल, फायर सरबाइबल केबल, लो स्मॉक फाग, में -(एफ आर एल एस, एच आर एफ आर तथा फायर सरबाइबल) की श्रंखला को पंजाब में उतारा। उन्होंने कहा कि ऊषा केबल के प्रोडक्ट अभी तक भारत के कई राज्यों में उलब्ध है, और डिमांड भी काफी अछी देखी जा रही है। और हमें उम्मीद है कि पंजाब में भी हमें अछा रिस्पांस मिलेगा। इस मौके पर कम्पनी के संस्थापक श्री सुनील गुप्ता, ऑल इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर अभिशेक गुप्ता एंव पंजाब के डिस्ट्री ब्यूटर संजय गुप्ता मौजूद रहे।