खगड़िया जिला के छह प्रखंड क्षेत्र में कालाजार से बचाव को सिंथेटिक पायरोथाइराइड का हो रहा छिड़काव

62
– 2020 से अभी तक जिला भर में पाए गए हैं 74 कालाजार के मरीज
– विगत 15 मार्च से 2 मई तक जिला के छह प्रखंडों में सिंथेटिक पायरोथाइराइड  का छिड़काव
– जिला भर में सदर अस्पताल खगड़िया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली, बेलदौर और गोगरी में है कालाजार ट्रीटमेंट सेंटर
खगड़िया-
कालाजार से बचाव के लिए जिला भर के छह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 29,194 घरों में रहने वाले  1,54,707 की आबादी के बीच विगत 15 मार्च से 2 मई तक कालाजार की  दवा सिंथेटिक पायरोथाइराइड (एसपी) का छिड़काव किया गया । इस आशय की  जानकारी मंगलवार को जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ विजय कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि जिला के चौथम प्रखंड को छोड़कर शेष सभी छह प्रखंडों सदर प्रखंड, मानसी, अलौली, बेलदौर, गोगरी और परबत्ता में पाए गए कालाजार मरीजों के घरों के आसपास विगत 15 मार्च से 02 मई तक कालाजार की  सिंथेटिक पायरोथाइराइड  दवा का छिड़काव किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला भर में सन 2020 में 24, 2021 में 27, 2022 में 20 और 2023 में अभी तक 3 सहित कुल 74 कालाजार के मरीज मिले हैं। 2023 में गोगरी में दो और परबत्ता प्रखंड में एक कालाजार का मरीज मिला है।
 अलौली प्रखंड के 12 राजस्व गांव में एसपी दवा का छिड़काव किया गया-
जिला के वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो. शाहनवाज आलम ने बताया कि अलौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 12 राजस्व गांव के 6310 घरों में रहने वाले 33,511 लोगों के बीच विगत 15 मार्च से 26 अप्रैल के दौरान एसपी दवा का छिड़काव किया गया । यहां 2020 में 13, 2021 में 18 और 2022 में 7 कालाजार के मरीज मिले थे । वहीं बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 8 राजस्व गांव के 5726 घरों में रहने वाले 29610 लोगों के बीच विगत 15 मार्च से 14 अप्रैल के दौरान एसपी दवा का छिड़काव किया गया । यहां 2020 में 4, 2021 में 4 और 2022 में कालाजार के 2 मरीज मिले थे ।
इसी तरह गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 7 राजस्व  गांव के 5997 घरों में रहने वाले 31312 लोगों के बीच विगत 15 मार्च से 19 अप्रैल के दौरान एसपी दवा का छिड़काव किया गया। यहां 2020 में 2, 2021 में 2, 2022 में 4 और 2023 में अभी तक 2 कालाज़ार के मरीज मिले हैं।
उन्होंने बताया कि खगड़िया सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 5 राजस्व  गांव के 3597 घरों में रहने वाले 19,151 लोगों के बीच विगत 15 मार्च से 2 मई तक कुल 47 दिनों के दौरान एसपी दवा का छिड़काव किया गया । यहां 2020 में 4, 2021 में 0 और 2022 में कालाजार का  1 मरीज मिला था ।
वहीं मानसी प्रखंड क्षेत्र में अंतर्गत 3 राजस्व गांव के 4664 घरों में रहने वाले 24,123 लोगों के बीच भी विगत 15 मार्च से 2 मई तक  एसपी दवा का छिड़काव किया गया । यहां 2020 में 1, 2021 में भी 1 और 2022 में 4 कालाजार का मरीज मिला था।
इसके अलावा परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 2 राजस्व  गांव के 2900 घरों में रहने वाले 17000 लोगों के बीच 15 मार्च से 2 मई तक कुल 45 दिनों के दौरान एसपी दवा का छिड़काव किया गया । यहां 2020 में 0, 2021 में 0, 2022 में 2 और 2023 में अभी तक 1 कालाजार का मरीज  मिल  चुका है।
जिला भर में चार जगहों पर  कालाजार का ट्रीटमेंट सेंटर कार्यरत है-
जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार बब्लू साहनी ने बताया कि जिला भर में चार जगहों, सदर अस्पताल खगड़िया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली, बेलदौर और गोगरी में कालाजार का ट्रीटमेंट सेंटर कार्यरत है।