बांका में पहले दिन 700 स्वास्थ्यकर्मियों को पड़ेगा कोरोना का टीका

200

-जिले में 16 जनवरी से शुरू हो रहा है टीकाकरण
-टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की हुई बैठक

बांका-

कोरोना की रोकथाम को लेकर 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो रहा है. इसे लेकर मंगलवार को टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने टीकाकरण को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर लेने को कहा. बैठक में बताया गया कि पहले दिन सभी बूथों पर 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा. बांका में 7 बूथ बनाए गए हैं. इस लिहाज से पहले दिन 700 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका पड़ेगा.

टीका पड़ने से पहले स्वास्थ्यकर्मियों की होगी काउंसलिंग: बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि जिन लोगों को पहले दिन टीका पड़ना है, उनकी काउंसलिंग पहले कर ली जाए, ताकि टीकाकरण के दिन यह परेशानी नहीं आए कि कोई बीमार हो गया या फिर किसी अन्य तरह की समस्या हो. इसके साथ ही उनलोगों के बारे में सभी तरह की जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा गया. एक तो पोर्टल पर सारी जानकारी है. अलग से भी इन लोगों की सारी जानकारी लेने को कहा गया है.

15 तारीख को फिर होगा पूर्वाभ्यास: बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर. सुधीर कुमार मेहता ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा. इसके पहले एक बार 15 जनवरी को फिर से पूर्वाभ्यास कर लिया जाए, ताकि 16 तारीख के दिन किसी तरह की परेशानी नहीं आए. पूर्वाभ्यास के दौरान अगर किसी तरह की समस्या आएगी तो उसे दूर कर लिया जाएगा.

टीकाकरण के दिन स्वास्थ्यकर्मियों की होगी जांच: बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि टीकाकरण को लेकर एक टीम गठित की गई है. उन्हें प्रशिक्षण भी दे दिया गया है. जिस दिन टीकाकरण होगा उस दिन जिन लोगों को टीका पड़ेगा उनकी स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी. उनका रक्तचाप (बीपी) चेक किया जाएगा. साथ ही अन्य तरह की जांच भी की जाएगी.

बैठक में केयर इंडिया ने दिया दिखाया प्रेजेंटेशन: टास्क फोर्स की बैठक के दौरान केयर इंडिया के डॉक्टर. तौसीफ कमर ने टीकाकरण का पूरा प्रेजेंटेशन दिया दिखाया. उन्होंने बताया कि 16 तारीख को टीकाकरण किस तरह से किया जाना है और इसे लेकर क्या तैयारी की गई है.इस दौरान केयर इंडिया के डीटीएल डॉक्टर संजय महापात्रा भी मौजूद रहे.

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें