मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने

402

क्लब की गतिविधियों को सराहा और वोट आपका अधिकार पोस्टर लोकार्पित किया।

भोपाल ।मध्य प्रदेश में निष्पक्ष और निर्भीक मतदान को बढ़ावा देने और मतदाताओं को जागरूक करने का काम मध्यप्रदेश प्रेस क्लब भोपाल द्वारा किया जा रहा है।इस अभियान में आज मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के एक पोस्टर को लोकार्पित किया।
मध्यप्रदेश मे 28 नवंबर को अधिकतम मताधिकार के लिए प्रेरणा देने और जागरूकता लाने के इस अभियान की राज्यपाल ने प्रशंसा की, और क्लब की गतिविधियों को सराहा।
लोकार्पण अवसर पर मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ .नवीन आनंद जोशी, महासचिव नितिन वर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ,विशेष सहयोगी एल.एन. सिटीयूनिवर्सिटी के वीसी श्री एन .के. थापक,जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के डीन डॉ .निलेश खरे , एलआईसी ऑफ इंडिया के मध्य क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री बीएल दास भी उपस्थित थे । मध्यप्रदेश प्रेस क्लब जो पूर्णकालिक पत्रकारों की पंजीकृत संस्था है पूरे राज्य में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनजागरण कर रही है।