आज का युवा आगे आए और समाज को नई सोच, ऊर्जा और शक्ति से विकसित करे : संदीप कौशिक

142

नई दिल्ली

एक युवा सोच, जो समाज में नए परिवर्तन लाने की भावना अपने में रखती है। संदीप कौशिक एक ऐसे ही उत्साहित भाव वाले युवा हैं। हाल ही में कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले संदीप का मानना हैं कि हमारे समाज को आज की युवा पीढ़ी की बहुत आवश्यकता है, जो अपनी युवा सोच से समाज में नए परिवर्तन ला सकती है। जबकि लोग सोचते हैं कि आज का युवा पथ भ्रमित है। उनकी सोच है कि हमारे समाज को लचीला होना चाहिए और युवा सोच को ग्रहण करना चाहिए। वे समाज को बढ़ती गति से देखते हैं और चाहते हैं कि आज का युवा आगे आए और समाज को नई सोच, ऊर्जा और शक्ति से विकसित करे । वह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कौशल, शिक्षा और आजीविका के महत्व को समझते हैं तथा इसे प्राप्त करने में प्रत्येक युवा की मदद चाहते हैं। इसी के साथ समाज में नई युवा सोच विचार को शामिल करना जिसके परिणाम स्वरूप युवा अपने लक्ष्य को सरलता से प्राप्त कर सके व अच्छे नागरिक के रूप में समाज की प्रगति में योगदान दे सके। उनका विश्वास है कि – Action Speaks Louder Than Words अर्थात – क्रियाएं शब्दों की अपेक्षा, ज्यादा मजबूत होती हैं। इसी विश्वास के साथ वह इस राष्ट्र के युवा को एक बेहतर भविष्य एवं एक नई दिशा की ओर अग्रसर करना चाहते हैं।