ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. मंगलवार को तबीय बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस फ़ाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने बीबीस से निधन की पुष्टि की है.
T 3517 – He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..
I am destroyed !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 30, 2020
मंगलवार को रणधीर कपूर ने कहा था, ”वह अस्पताल में हैं और कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.” लेकिन इससे पहले फ़रवरी महीने में भी ऋषि कपूर को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.
इरफ़ान खान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां अवश्य पढ़े
इरफान खान का जीवन कुछ इस कदर शानदार रहा , फिल्मे, पैसा और कला के बारे में जानिए सबकुछ
इरफान खान के पिता उन्हें पठानी ब्राह्मण कहते थे, जानिए क्यों
बॉलीवुड ऐक्टर इरफान खान का मुंबई में निधन