– आगामी 4 जनवरी 2022 को जिलाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
– जिला के 9 सीएचसी/पीएचसी क्षेत्र में 18 से 60 आयुवर्ग के 80 प्रतिशत से अधिक लोग टीकाकृत
मुंगेर, 27 दिसंबर। जिला भर में 18 से 60 आयु वर्ग के लोगों के लिए चलाए गए टीकाकरण महाअभियान में बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आई सीडीएस के अधिकारी और कर्मचारी, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि को आगामी 4 जनवरी 2022 को जिलाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मालूम हो कि जिला में कार्यरत सभी 9 सीएचसी और पीएचसी क्षेत्र में 25 दिसम्बर 2021 के आंकड़ों के अनुसार निर्धारित लक्ष्य के 80 प्रतिशत से अधिक की आबादी का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला के सभी सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, सीडीपीओ सहित सहयोगी संस्थाओं के प्रखण्ड प्रतिनिधि सहित कई अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि बिहार शीघ्र ही 10 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने वाला राज्य बन जाएगा। इस लक्ष्य को हासिल करने में मुंगेर जिला के स्वास्थ्य कर्मियों का अहम योगदान है।
मुंगेर के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकरी डॉ. राजेश कुमार रौशन ने बताया कि 25 दिसम्बर 2021 के आंकड़ों के अनुसार जिलाभर के सभी सीएचसी/पीएचसी क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है। जिला भर में निर्धारित 14,61,586 के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 10,16,889 लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है। जिसमें 8,38,662 लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज़ और 6,22924 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगायी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि मुंगेर शहरी क्षेत्र में निर्धारित 2,60,232 के लक्ष्य के विरुद्ध 1,64,988 लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है। जिसमें 1,53,105 लोगों को फर्स्ट डोज़ और 1,07,127 लोगों को दोनों डोज़ दिया चुका है । धरहरा प्रखण्ड क्षेत्र में निर्धारित 1,32,553 के लक्ष्य के विरुद्ध 92,798 लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है जिसमें 75341 लोगों को फर्स्ट डोज़ और 57212 लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। असरगंज प्रखण्ड क्षेत्र में निर्धारित 81585 के लक्ष्य के विरुद्ध 56336 लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है जिसमें 45708 लोगों को फर्स्ट डोज़ और 35877लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। सदर प्रखंड मुंगेर क्षेत्र में निर्धारित 1,32,047 के लक्ष्य के विरुद्ध 93,627 लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है जिसमें 75419 लोगों को फर्स्ट डोज़ और 56,628 लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र में निर्धारित 2,07,688 के लक्ष्य के विरुद्ध 1,58,165 लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है जिसमें 1,27,186 लोगों को फर्स्ट डोज़ और 80,502 लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में निर्धारित 1,25,778 के लक्ष्य के विरुद्ध 85,745 लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है जिसमें 68,877 लोगों को फर्स्ट डोज़ और 56,901 लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। टेटिया बम्बर प्रखंड क्षेत्र में निर्धारित 75,012 के लक्ष्य के विरुद्ध 52,726 लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है जिसमें 42,346 लोगों को फर्स्ट डोज़ और 32666 लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। तारापुर प्रखंड क्षेत्र में निर्धारित 1,20,864 के लक्ष्य के विरुद्ध 85,108 लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है जिसमें 68,326 लोगों को फर्स्ट डोज़ और 52,538 लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। जमालपुर प्रखंड क्षेत्र में निर्धारित 2,22,264 के लक्ष्य के विरुद्ध 1,52, 150 लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है जिसमें 1,22,019 लोगों को फर्स्ट डोज़ और 1,00,245 लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है। संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में निर्धारित 1,03,563 के लक्ष्य के विरुद्ध 75,246 लोगों को वैक्सीनेटेड किया जा चुका है जिसमें 60,335 लोगों को फर्स्ट डोज़ और 43,228 लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी है।