२८ राज्यों एवं एवं विभिन्न देशो के प्रतिनिधि करेंगे सहभागिता -चेयरमैन कलाम फॉउंडेशन मुन्ना कुमार
गणमान्य अतिथियों में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के सह संस्थापक और वर्तमान मुख्य ट्रस्टी मिसाइलमैन डॉ. एपीजे कलाम के सुपौत्र शेख सलीम ,कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस के चेयरमेन अंतराष्ट्रीय युवा ब्रिगेडियर मुन्ना कुमार ,कलाम फॉउंडेशन के मुख्य मार्गदर्शक एवं
गाँधीवादी विचारक शुभ्रो रॉय ,अर्चना भट्ट्चार्जी
होंगे विशेष रूप से शामिल
हाल ही में एक छोटे से कस्बे बकानी झालावाड़ मूल के कोटा निवासी डॉ. नयन प्रकाश गाँधी सुपुत्र रामदयाल गाँधी को मिसाइलमैन डॉ. एपीजे कलाम की पुण्य तिथि पर भारत में राजधानी नई दिल्ली मे आयोजित कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस २०२३ मे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस में डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की इस वर्ष अंतराष्ट्रीय युवा केंद्र दिल्ली में भारत के सभी राज्यों एवं अन्य देशो से इस तीन दिवसीय कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस में सस्टेनेबल डेवलपमेंट क्षेत्र में कार्यरत देश के टॉप प्रतिष्ठित सामाजिक वैकासिक क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओ का चयन कलाम फॉउंडेशन की बोर्ड ज्यूरी टीम द्वारा किया गया .साथ ही गाँधी ने बताया की इस बार कांफ्रेंस में युवाओ का सम्मान कई गणमान्य अतिथि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के सह संस्थापक और वर्तमान मुख्य ट्रस्टी मिसाइलमैन डॉ. एपीजे कलाम के सुपौत्र शेख सलीम ,कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस के चेयरमेन अंतराष्ट्रीय युवा ब्रिगेडियर मुन्ना कुमार ,कलाम फॉउंडेशन के मुख्य मार्गदर्शक एवं गाँधीवादी विचारक शुभ्रो रॉय ,अर्चना भट्ट्चार्जी की गरीमामय उपस्थिति में किया जायेगा .
कांफ्रेंस चेयरमेन ने बताया की गाँधी को पूर्व में भी डॉ.एपीजे कलाम युवा सम्मान से नवाजा जा चूका है ,गाँधी सामाजिक वैकासिक कार्यो की विभिन्न सरकारी गैर सरकारी आम जनकल्याणकारी प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग इवैल्यूएशन ,युवा क्षमता संवर्धन ,डिजिटल नवोन्मेष , सतत विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय लेखन ,रिसर्च नवोन्मेष ,युवा लाइफ कोच ,करियर मार्गदर्शक आदि में उच्च विशेषज्ञता के साथ सतत रूप से सक्रिय है .उनकी लगातार सामाजिक युवा सशक्तिकरण क्षमता संवर्धन कार्यक्रम एवं सामाजिक प्रोजेक्ट में उल्लेखनीय कार्यो हेतु इस बार कलाम फॉउंडेशन लीडरशिप कांफ्रेंस की अंतराष्ट्रीय बोर्ड जूरी मेंबर्स ने गाँधी का चयन कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चयन किया है जो की आगामी डॉ.एपीजे कलाम की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित अंतराष्ट्रीय कलाम युवा लीडरशिप कांफ्रेंस में दिया जायेगा .गाँधी कई सामाजिक संघठनो से संलग्न है और सक्रिय रूप से एपीजे कलाम के आदर्शो पर चलकर सामाजिक सेवा के लिए सदैव सक्रीय रहते है