फेम फाइंडर्स मीडिया चुनेगा देश के बेहतरीन उभरते स्टार्टअप

219

दिल्ली:
देश की लगातार बढ़ती अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप्स का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एक स्टार्टअप्स में वित्तीय योजना बनाना, उत्कृष्ट बिज़नेस मॉडल तैयार करना, उपयुक्त कौशल नियुक्त करना एवं प्रतिस्पर्था की इस दौड़ में डटे रहने की चुनौतियों  एक स्टार्टअप के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

फेम फाइंडर्स मीडिया ने देश के उभरते स्टार्टअप्स को व्यापक पहचान दिलाने का अभियान जारी किया है, जिसमे शीर्ष 10 स्टार्टअप कंपनियों को प्रख्यात एवं बेहतरीन समाचार आउटलेट्स पर उनके आगामी संस्करण – “शीर्ष 10 उभरते स्टार्टअप 2021-22,” में प्रकाशित किया जायेगा। इस अभियान के जरिये देश के उभरते स्टार्टअप्स को अपनी सफल यात्रा को देश के लाखों पाठकों के साथ साझा करके उन्हें प्रेरित करने का सुनेहरा अवसर मिलेगा।

प्रतिभागियों को इस अभियान में शामिल होने के लिए +91 9718750379, 8376073113 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या famfinders.media@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।