Lucknow: People purchase alcohol from a wine shop after authorities allowed sale of liquor with certain restrictions, during the ongoing COVID-19 nationwide lockdown, in Lucknow, Monday, May 4, 2020.
मदिरालय जाने को घर से चलता है पीने वाला -२ किस पथ से
जाऊँ, असमंजस में है वो भोला भाला अलग अलग पथ बतलाते सब,
अलग अलग पथ बतलाते सब,
पर मैं ये बतलाता हूँ राह पकड़ तू एक चला चल,
पा जायेगा मधुशाला पा जायेगा मधुशाला
शराब लेकर घर पहुंचने की है। इसलिए हेलमेट उतारना ही भूल गए।
मास्क आज काम आ रहा है। मीडिया के सामने चेहरा भी छिप गया और धूप से बचाव भी
पूरी पेटी हाथ लग गई। लोगों ने लॉकडाउन में शराब की दुकानें क्या खुलीं, हफ्तों-महीने का स्टॉक जमा कर लिया है।दुकानें खुलीं तो लंबी-लंबी लाइन लग गई। अब किसी फोटो में चेहरा ना दिख जाए और घरवालों के आगे पोल ना खुले, इसलिए लोग इस अंदाज में दुकानों पर पहुंचे।