प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी

1213
In this handout photo taken and released by Indian Press Information Bureau (PIB) on March 26, 2020, India's Prime Minister Narendra Modi attends a videoconference with G20 leaders to discuss the COVID-19 coronavirus, in New Delhi. - Leaders of the G20 major economies are holding an online summit on March 26, in a bid to fend off a coronavirus-triggered recession, after criticism the group has been slow to address the crisis. (Photo by Handout / PIB / AFP) / RESTRICTED TO EDITORIAL USE - MANDATORY CREDIT "AFP PHOTO / INDIAN PRESS INFORMATION BUREAU " - NO MARKETING - NO ADVERTISING CAMPAIGNS - DISTRIBUTED AS A SERVICE TO CLIENTS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी कोरोना को लेकर चौथी बार मुख्यमंत्रियों से बात की। जिसमें खास चर्चा लॉकडाउन को बढ़ाने के लेकर हो रही है। इस चर्चा में कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं वहीं कई मुख्यमंत्री इस लॉकडाउन को हटाए लेकिन कुछ शर्तों के साथ इसपर चर्चा हुई। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खास तौर पर मजदूरों की स्थिति पर रणनीति बनाने पर जोर दिया और कहा कि सरकार नीति बनाए जिससे की मजदूर अपने घर वापस जा पाएं। वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पैसे की मांग कर रहे हैं। कास बात यह है कि प्रधानमंत्री खुद सभी मुख्यमंत्रियों की मांग को नोट कर उसके लिए अलग से निर्देश जारी करेंगे।