सीपीजे कॉलेज नरेला ने किया विशाल कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित

99

सीपीजे कॉलेज नरेला (गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ  विश्वविद्यालय दिल्ली से संबद्ध) ने बीबीए(जनरल)/बीबीए(कैम)/बीसीए/बीकॉम(ऑनर) के छठे सेमेस्टर के छात्रों के लिए करियर एक्सपो-2022: पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें दस कंपनियां, अनेक जॉब प्रोफाइल के  साथ, थोक भर्ती के लिए परिसर में आईं। डॉ अभिषेक जैन, महासचिव और श्री युगांक चतुर्वेदी, महानिदेशक ने एक संयुक्त बयान जारी किया कि यह एक मेगा ड्राइव था जिसमें जीजीएसआईपीयू के विभिन्न कॉलेजों के छठे सेमेस्टर के कुल 289 छात्रों ने इस भव्य अवसर का लाभ उठाने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। पंजीकृत छात्रों को एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार सहित एक व्यवस्थित चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। हालांकि कंपनियों द्वारा मांगे गए मानक और योग्य उम्मीदवारों के कारण छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, फिर भी सामूहिक भर्ती के इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से कुल 121 छात्रों का चयन किया गया। कुल मिलाकर पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव एक शानदार सफलता रही है। भर्ती कंपनियों के मानव संसाधन प्रबंधकों ने मेगा ड्राइव के सुचारू संचालन के लिए सीपीजे कॉलेज द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। कॉलेज प्रशासन ने अतिथि कंपनियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया और सीपीजे कॉलेज की ओर से भर्ती करने वालों को तुलसी के पौधे और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीपीजे कॉलेज के निदेशक डॉ. आशुतोष अग्रवाल द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।