हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के आयुष वेलनेस कैम्प्स के समापन समारोह में पहुंचे केंद्रीय आयुष मंत्री

69

नई दिल्ली, 07.08.2023: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) द्वारा आज सागर मंथन, परिवहन भवन, नई दिल्ली में आयोजित आयुष वेलनेस कैम्प्स के समापन समारोह में केंद्रीय आयुष एवं बंदरगाह, जहाजरानी तथा जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवालमुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री विवेक भारद्वाज, सचिव, खान मंत्रालय, भारत सरकार, श्री घनश्याम शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एचसीएल सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। इस समारोह में कॉर्पोरेट कार्यालय,कोलकाता तथा एचसीएल की पांच इकाइयों के कैम्प वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में, एचसीएल, जो कि भारत सरकार के खान मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, ने अपनी इकाईयों एवं कार्यालयों में और उसके आस-पास आयुष चिकित्सा के प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ानेके लिए इस वर्ष मार्च से आयुष वेलनेस कैम्पों (75 अदद) की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। यह एकेएएम के थीम-आधारित अभियान, “हेल्थ एंड वेलनेस” के अनुरूप रहा। इसके तहत एक ओर जहां राजस्थान के खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स में 21 आयुष वेलनेसकैम्प आयोजित किए गए, तो वहीं झारखंड के इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स में 23, मध्य प्रदेश के मलांजखंड कॉपर प्रोजेक्ट में 21, महाराष्ट्र के तलोजा कॉपर प्रोजेक्ट में 5, गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट में 3 तथा कोलकाता, जहां कंपनी का मुख्यालय में 2 शिविर आयोजितकिए गए।  इस समापन समारोह में, माननीय केंद्रीय आयुष मंत्री द्वारा देश के दूरदराज के क्षेत्रों में एचसीएल द्वारा आयोजित आयुष वेलनेस कैम्प्स की झलक के साथ एक ब्रोशर जारी किया गया। कंपनी द्वारा आयोजित आयुष वेलनेस कैम्प्स में एक लघु फिल्म के साथ कुछलाभार्थियों के वीडियो प्रशंसापत्रों को भी सम्मानित सभा में दर्शाया गया।इन कैम्पों की पहुंच बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन पर ध्यान केंद्रित करते हुए एचसीएल द्वारा व्यापक अभियान चलाए गए। लाभार्थियों को उनकी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए मुफ्त परामर्श प्रदान करने हेतु उच्च कुशल आयुष चिकित्सकों कोलगाया गया था। इन शिविरों में मुफ्त दवाएँ वितरित की गईं जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आए।