New delhi: चंडीगढ़ से भाजपा सांसद और बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री किरण खेर मल्टीपल मायलोमा नाम की बीमारी से जूझ रही हैं, जो एक तरह का ब्लड कैंसर है। एक्ट्रेस किरन खेर की उम्र 68 साल की है. किरन खेर एक्ट्रेस का इलाज मुंबई में चल रहा है और अब किरन खेर पहले के अपेक्षा रिकवर हो रही हैं। बुधवार को विशेष रूप से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए किरन खेर के इस बिमारी के बारे से चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने मिडिया को दी। उनके मुताबिक, एक्ट्रेस को यह बीमारी पिछले साल नवंबर में डिटेक्ट हुई थी.
हाथ टूटने के बाद डिटेक्ट हुई बीमारी
एक खबर के मुताबिक अरुण सूद ने बताया कि पिछले साल 11 नवंबर को चंडीगढ़ के घर में किरण खेर की एक हाथ टूट गई थी जिसके बाद यहां के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में मेडिकल टेस्ट कराने के बाद, उन्हें मल्टीपल मायलोमा का पता चला था. ये बीमारी बाएं हाथ और दाहिने कंधे तक फैल गई थी. इस वजह से इलाज के लिए उन्हे 4 दिसंबर को मुंबई जाना पड़ा था.
ट्रीटमेंट के बाद रिकवर हो रहीं किरण
सोशल मीडिया पर किरण खेर के पति अनुपम खेर ने अपना आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर उनकी सेहत के बारे में बताया है। मशहूर अभिनाता अनुपम खेर ने बेटे सिकंदर और अपने नाम से जारी स्टेटमेंट में लिखा है, ‘फिलहाल उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और हमें पूरा यकीन है कि वे पहले से ज्यादा मजबूती के साथ इससे बाहर आ जाएंगी। हम खुशनसीब हैं कि वे बेहतरीन डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। वे हमेशा फाइटर रही हैं।’ अनुपम ने आगे किरण के लिए दुआ कर रहे फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि वे रिकवर हो रही हैं।
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 1, 2021
किरण की पर्सनल लाइफ
किरण की पर्सनल जिंदगी के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें की किरन खेर ने अपनी पहली शादी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन गौतम बैरी से की थी, जिनसे उनका बेटा सिकंदर है। शादी के कई साल बाद में अभिनेता अनुपम खेर और किरन के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने बैरी से तलाक लेकर अनुपम खेर से शादी कर ली। अनुपम और किरण की कोई संतान नहीं है। लेकिन सिकंदर उनके साथ ही रहते हैं और अनुपम उन्हें अपने सगे बेटे की तरह ही प्यार करते हैं।