पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश पुलिस के आह्वान पर उठी एक आवाज -नशा मुक्त मध्यप्रदेश, बनी जन जन की आवाज।
१५ दिन के कम्युनिटी पुलिसिंग के इस अभियान ने नागरिकों को जोड़ा ,
नशा मुक्ति का संकल्प लिया ,
रैलियों का आयोजन ,

नुक्कड़ नाटक ने फैलायी जागरूकता। पुलिस और जनता का यह जुड़ाव अपने आप में एक नई पहल है किसी भी सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए , हुए सभी सामाजिक संगठन एक।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने भी पूरे प्रदेश में इस आंदोलन को अपनाया और शपथ ली कि यह समापन नहीं, शुरुआत है इस मिशन की और वार्षिक कार्यक्रम में शामिल किया।

अक्षर ज्ञान विद्यापीठ के बच्चे बने विकास नगर बस्ती के -नशा मुक्ति वालंटियर्स।
राष्ट्रीय स्तर के भारतीय जैन संगठन भोपाल ने भी इस कार्यक्रम को अपनाया।
राजीव जैन