अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों को मज़बूती, 200 से अधिक इकाइयाँ करेंगी उत्पादों का प्रदर्शन
भोपाल।
फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा भोपाल में आगामी फेड एक्सपो 2025 का आयोजन 21 से 23 नवम्बर 2025 तक जीआईए व्यापार प्रदर्शनी केंद्र में किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण आयोजन के तहत लगभग 200 से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयाँ (MSME) अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।
इस एक्सपो में रूस, ओमान, ताइवान सहित कई देशों के उद्योग प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इन विदेशी प्रतिनिधियों के आने से प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों को अंतरराष्ट्रीय उद्यमियों से व्यापारिक संबंध स्थापित करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम भारत एवं विभिन्न देशों के मध्य औद्योगिक संबंधों को मजबूत करेगा और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देगा।
सरकारी उपक्रमों एवं बड़ी इकाइयों की भागीदारी
इस प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य उद्योगों, सरकारी उपक्रमों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों के मध्य आपसी संवाद, व्यवसायिक सहयोग और नए व्यापारिक अवसरों का सृजन करना है। कार्यक्रम में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, रेलवे, रक्षा प्रतिष्ठान, एचईजी, बीना रिफायनरी और अन्य बड़ी इकाइयाँ, राज्य शासन के विभाग तथा विभिन्न क्षेत्रीय औद्योगिक इकाइयों की सक्रिय भागीदारी हो रही है।
उद्यमियों और नवोदित इकाइयों (स्टार्टअप्स) के लिए अवसर
सूक्ष्म, लघु और मध्यम क्षेत्र के उद्यमियों को यहाँ अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से विक्रेता (वेन्डर) बनने के अवसर प्राप्त होंगे। एक्सपो के दौरान विशेष सत्रों में सरकारी क्रय नीतियों, ‘भारत में बनाओ’ (मेक इन इंडिया) पहल तथा तकनीकी नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाएँ और नवोदित इकाइयाँ (स्टार्टअप्स) भी इस एक्सपो में भाग ले रहे हैं। उनके लिए यह अपने कार्य का प्रचार-प्रसार करने का एक सुनहरा अवसर होगा। नवोदित इकाइयों के लिए एक प्रस्तुति सत्र (पिचिंग सेशन) भी रखा गया है, जहाँ उन्हें बड़े निवेशकों के सामने अपने विचार, दृष्टिकोण और उत्पाद रखने का मौका मिलेगा।
फेडरेशन के अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा ने प्रदेश के उद्यमियों से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने व्यापार को नई दिशा दें।
Rajeev jain
editor ✍️ MPCG
beyond india &
Management Comettee Member ,FMPCCI








