कोविड-19 से प्रभावित परिवारों को निःशुल्क पहुंच रहा है भोजन

352
beyond india

बियॉन्ड इंडिया न्यूज़ डेस्क

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वार्ड 12ई पटपडगंज के समाजसेवी व व्यापारी सुबोध जैन दीपक के द्धारा ई-166-167 समसपुर रोड पाण्डव नगर के प्रथम मंजिल पर जैन रसोई चलाई जा रही है। जिसमें करीब 350 परिवारों का भोजन प्रतिदिन दोनों समय बनाया जाता है और कोविड-19 से प्रभावित जरूरतमंद लोगों तक यह भोजन पहुंचाया जाता है ताकि इस वैश्यिक महामारी में पीडित परिवार भूखा न रहे और उसे बाहर से भोजन न खरीदकर खाना पडे ।

जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही सेवा

इस रसोई का निरीक्षरण कई विधायक समाजसेवी लोगों ने किया और सभी ने प्रशंसा की । आज महामंडलेश्वर संत नवल किशोरदास जी जैन रसोई पर पहुंचे और उन्होने रसोई का निरीक्षण किया और रसोई में भोजन बनाने में सहयोग दिया और सुबोध जैन दीपक तथा उनकी पूरी टीम को इस पुनीत कार्य करने के लिए बधाई दी और कहा कि आप जैसे ही लोग समाज का दर्पण हैं और समाज आप जैसों से ही सीखता है।

सेवा भाव व मार्गदर्शन से किया जा रहा कार्य

सुवोध जैन दीपक ने कहा कि यह रसोई भाजपा जिला मयूर विहार के नेतृत्व में 1 मई से संचालित हो रही है और सभी का सहयोग एंव मार्गदर्शन हमें प्रतिदिन मिलरहा है। इस मौके पर पूर्व महापौर व निगम पार्षद पटपडगंज बिपिन बिहारी सिंह , नितिन जैन, संजीव जैन, प्रवीन जैन, ज्योति जैन, विक्की, पुष्पा सिंह, आशीष गुप्ता, सोनू कानोजिया, एस.मोहन, पंकज, पुष्पा सिंह, मेघा जैन, सुनील गुप्ता, हरपाल सिंह, एस एन द्धिवेदी हेमन्त गोस्वामी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

 

बीमारी को छुपाएं नहीं,इलाज करवाएं