स्टेशन पर कोरोना जांच शिविर का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

198
– अधिक से अधिक लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील
– जांच से ही टूटेगी संक्रमण की चेन
भागलपुर, 16 सितंबर
कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. इसी सिलसिले में बुधवार को स्टेशन चौक पर जांच शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने किया. उद्घाटन के बाद वहां पर मौजूद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जांच कराने की जिलाधिकारी डीएम ने की.
इस दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि कोरोना की चेन जांच से ही टूटेगी. इसलिए जांच कराने में कोई भी कोताही नहीं बरतें. न सिर्फ लक्षण वाले लोग, बल्कि सामान्य लोग भी जांच शिविर में आकर अपनी जांच करवा सकते हैं. जांच में अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो वहां पर मौजूद डॉक्टरों की सलाह पर तत्काल अमल शुरू कर दें.
जिले में प्रतिदिन 10000 से अधिक लोगों की हो रही जांच: इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि अभी जिले में प्रतिदिन लगभग 10000 लोगों की कोरोना जांच हो रही है. जांच जितनी अधिक होगी, उतनी ही जल्दी हम लोग कोरोना पर विजय पा लेंगे. शिविर के अतिरिक्त जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में भी जांच हो रही है. इसलिए लोग कहीं भी जाकर अपनी जांच करवा सकते हैं.
मास्क पहनने और शारीरिक दूरी पालन करने की अपील: कार्यक्रम का उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी और सिविल सर्जन दोनों ने लोगों से घर से निकलते वक्त मास्क लगाने की अपील की. साथ ही भीड़भाड़ से बचने के लोगों को सलाह दी. जिलाधिकारी ने कहा कि 6 मीटर की शारीरिक दूरी का पालन जरूरी है, इससे कोरोना एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं होगा. इसलिए शारीरिक दूरी का हमेशा ध्यान रखें.
तिलकामांझी में भी जांच शिविर का  हुआ उद्घाटन: शहर के एक और प्रमुख चौक तिलकामांझी में भी करोना जांच शिविर का उद्घाटन किया गया. वहां पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने एंटीजन किट से जांच की. तिलकामांझी में जांच शिविर के शुभारंभ होने का पता लोगों को पहले से थी इस वजह से काफी संख्या में वहां पर जांच कराने के लिए वह लोग पहुंचे थे.