किसान और नौजवान से ही होगा समाज का विकास: रणजीत कुमार

739
पटना। स्वराज इंडिया के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार ने कहा कि कुछ नेता चाहते हैं कि आगामी चुनाव हिंदू मुसलमान के मुद्दे पर हो, लेकिन हम चाहते हैं कि चुनाव किसान और नौजवान के मुद्दे पर हो। देश में विकास का नया विकल्प स्वराज इंडिया है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बिहार में एक राजनीतिक शून्यता आ गई है। अफसोस  कि देश को हमेशा से राह दिखाने वाला बिहार के लिए आज किसी भी पार्टी के पास कोई विजन नजर नहीं आ रहा है। सब लगे हुए हैं केवल एक दूसरे को किसी तरह छोटा साबित करके धर्म और जाति की राजनीति करने में। ऐसे में बिहार एक विश्वसनीय राजनीतिक विकल्प के लिए कराह रहा है। ऐसे में बिहार की जनता स्वराज इंडिया की ओर आशाभरी नजरों से देख रही हैं।
बता दें कि डाॅ रणजीत कुमार योगेंद्र यादव वाली नवगठित राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया की बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। पटना में उनकी अध्यक्षता में यह बैठक हुई थी। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। वरिष्ठ नेता और स्वराज इंडिया के राष्ट्ीय प्रवक्ता अनुपम की उपस्थिति में पार्टी सदस्यों ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में पार्टी की रूपरेखा पर चर्चा की और संगठन को लेकर कई अहम निर्णय लिए। इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अनुपम ने कहा कि आज देश को विपक्ष नहीं, बल्कि विकल्प की जरूरत है। एक तरफ जहां भाजपा के प्रति लोगों में आक्रोश है, तो दूसरी ओर विपक्षी एकता के नाम पर लामबंद हो रही पार्टियों के प्रति घोर अविश्वास भी है। उन्होंने कहा कि किसान से लेकर नौजवान तक, समाज के कई वर्ग आज सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। स्वराज इंडिया के राष्ट्ीय प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पार्टी ने देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को सशक्त करने में अपनी अहम भूमिका अदा की है। पार्टी बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए भरोसेमंद आवाज बनी है। अनुपम ने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा समाज को धर्म के नाम पर बांटने और लडाने की कोशिशें की जा सकती हैं। लेकिन स्वराज इंडिया ने तय किया है कि हिंदू मुसलमान का मुद्दा खडा करने की कोशिशों को नाकाम कर हम किसान नौजवान के मुद्दे को राजनीतिक विमर्श के मंच पर लाएंगे।