-टीकाकरण को लेकर सदर प्रखंड के अधिकारियों की हुई बैठक
-पहले चरण का काम हो चुका है पूरा दूसरे चरण की चल रही तैयारी
बांका-
कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग जोर-शोर से तैयारी कर रहा है. पहले चरण की सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दूसरे विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर दूसरे चरण की तैयारी में लग गए हैं. इसी सिलसिले में सदर प्रखंड के सभी अधिकारियों की शनिवार को बैठक हुई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद थे.
कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकारी कर्मचारियों की सूची बनाकर रखने को कहा-
बैठक में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने सभी अधिकारियों को कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकारी कर्मचारियों की सूची बनाकर रखने को कहा.डॉ चौधरी ने कहा कि पहले चरण में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका पड़ेगा और दूसरे चरण में बुजुर्ग, गंभीर बीमारी से पीड़ित और पहले के कोरोना संक्रमित के साथ सभी सरकारी कर्मचारियों को टीका दिया जाएगा. इसे लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर देने की जरूरत है.अगर अभी से पूरी तैयारी रहेगी तो टीका आ जाने के बाद टीकाकरण में सुविधा होगी.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी को स्टोर तैयार रखने को कहा: बैठक के दौरान डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना का टीका जब आ जाएगा तो उसे जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में रखा जाएगा. वहां पर इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. अगर जरूरत पड़ी तो पशुपालन विभाग के कार्यालय का भी इस्तेमाल किया जाएगा.वहां पर भी फ्रीजर समेत कई सामान उपलब्ध हैं, जिससे टीका को सुरक्षित तरीके से रखा जा सकता है.इसे लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को स्टोर रूम को तैयार रखने को कहा गया है.
पहले चरण के लिए सूची हो चुकी है तैयार: डॉ चौधरी ने बताया कि पहले चरण में सरकारी और निजी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा. इसे लेकर सूची तैयार हो गई है.सूची को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. टीका आ जाने के बाद कैंप लगाकर टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा. टीकाकरण को लेकर सरकार के हर निर्देशों पर हमलोग नजर रख रहे हैं. जैसे-जैसे निर्देश आता है उसको हमलोग फॉलो करते जा रहे हैं.| अब हमलोग टीका आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
अभी भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें: बैठक में मौजूद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. बजरंग गुप्ता ने बताया कि टीका आने के बाद कोरोना की चेन टूटेगी और लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन तब तक लोगों को कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का हर हाल में पालन करना चाहिए|. ऐसा करने से न सिर्फ लोग कोरोना से बचे रहेंगे, बल्कि इसकी चेन भी नहीं बढ़ेगी. वैसे भी साफ-सफाई रखने और मास्क पहनने से न सिर्फ कोरोना से बचाव होता है, बल्कि अन्य दूसरी संक्रामक रोगों से भी हमलोग बचे रहते हैं.
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें