राफेल डील पर नई जानकारी आई सामने

763

नई दिल्ली –

सड़के से लेकर संसद तक राफेल विमान को लेकर बहस छिड़ी हुई है. विपक्ष द्वारा लगातार मोदी सरकार को राफेल डील पर घेरा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक राफेल डील को लेकर ये जानकारी अब उजागर हो रही है कि मोदी सरकार ने देश का पैसा राफेल विमान डील में बचाया है.

 

बचाया देश का पैसा

 

जानकारी के मुताबिक इस बात की जानकारी अब मिल रही है कि मोदी सरकार ने राफेल विमान डील में कांग्रेस की सरकार के मुकाबले हरेक राफेल विमान पर 59 करोड़ रुपये बचाए है. राफेल की डील में इस तरह की जानकारी अब निकलकर सामने आ रही है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब 36 राफेल विमानों की डील 1.69 हजार करोड़ रूपयों में की गई थी लेकिन मोदी सरकार में इन विमानों की डील में देश का पैसा बचाया गया और इसी डील को मात्र 59000 हजार करोड़ में फ्रांस के साथ किया गया। अब इस बात का खुलास हो रहा है कि कांग्रेस की सरकार के दौरान एक राफेल को एक 1705 करोड़ में खरीदा गया लेकिन एनडीए सरकार ने प्रति राफेल की डील फ्रांस से 1646 करोड़ में की.

 

अधिक कामयाब और नई तकनीक से लैस

 

इस बात की भी जानकारी उजागर हो रही है कि मोदी सरकार में जिन राफेल विमानों की डील फ्रांस से कर रही है वो टेक्निकली और ज्यादा कामयाब है. साथ ही इस बात की भी जानकारी दी जा रही है कि मोदी सरकार द्वार खरींदे जा रहै राफेल विमान में एडवांस तकनीक की मिसाइल भी है जो कांग्रेस सरकार द्वारा खरीदे गए राफेल में नहीं थी. जानकारी मिल रही हे कि मोदी सरकार में खरीदे जा रहे राफेल विमानों में 13 अतिरिक्त सुविधाओं से लैस है जो कांग्रेस सरकार में नही थी.

 

 

 

वहीं कांग्रेस इस बात को लेकर मोदी सरकार पर लगतार हमलावर है कि राफेल की नई डील में किसी भी प्रकार की नई सुविधाएं और टेक्नोलॉजी देने की डील नहीं हुई है तो फिर राफेल विमान की कीमत बड़ कैसे रही है. राफेल को लेकर इस प्रकार की जानकारी सामने आने के बाद बहस तो होनी हे.

 

 

 

क्या राफेल पर हो रही है राजनीति 

 

अब राफेल विमान को लेकर छिड़ी बहस में सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे है लेकिन इन सब के बीच क्या राजनीति भी हो रही है और 2019 के लोकसभा चुनाव को भी फतह करने की कौशिश दोनो ही पार्टीयां कर रही है ये देश की जनता भलिभ़ॉति समझती है.