प्रयागराज-
दिगंबर अखाड़े के टेंट में अचानक आग लग गई, जिससे वहां मौजूद साधु-संतों में हड़कंप मच गया। यह कुंभ मेला स्थल सेक्टर-16 में हुआ है। इस दौरान करीब एक दर्जन टेंट आग की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि सिलिंडर में लीकेज की वजह से धमाका हुआ जिसके बाद आग भड़क उठी जो जल्द ही दिगंबर अखाड़े के कई टेंटों तक फैल गई। एक साधु ने बताया कि आग से पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा कि हमारा बहुत नुकसान हुआ है।
दिगंबर अखाड़े में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है। अखाड़े के टेंट में लगी आग को बुझाने के साथ ही इलाके को खाली कराया गया है। आग की वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि मंगलवार से कुंभ-2019 के आयोजन की शुरुआत हो रही है। इस पर पूरे देश के साथ ही दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं। कुंभ के भव्य आयोजन के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। इसके लिए विशेष फंड की भी व्यवस्था है यहां तक कि इस बार के कुंभ के लिए बड़े बजट की व्यवस्था की गई है। देश भर से लाखों साधु संयासी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। यहां सभी अखाड़ों के लिए अलग अलग टेंट लगाए गए हैं जिसे विशेष रूप से सजाया गया है।
आस्था के इस सबसे बड़े कुंभ में शामिल होने के लिए लाखों साधु-संन्यासी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। संगम तट पर चारों ओर देशभर से आए अलग-अलग अखाड़ों के टेंट सजे हुए हैं।