“आओ कभी हवेली पे ” गाने ने Youtube पर मचाया धमाल, लोगों को खूब पसंद आ रहा गाना

779

 

नई दिल्ली –

राजकुमार रॉव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग मूवी “स्त्री” का ट्रेलर तो रिलीज हो चुका है और इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है. अब जाकर इसी फिल्म का एक गाना जो कि एक दिन पहले ही रिलीज हुआ है अब जाकर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और ये गाना you tube पर  धमाल मचा रहा है.

 

ये भी पढ़े : “आप” , नाराजगी और इस्तीफा, आखिर क्या हैं बात

गाने ने को लोग कर रहे हैं खूब पसंद

जी हा हम बात कर रहे है फिल्म “स्त्री” के गान  “आओ कभी हवेली पे “ की . आपको बता दे कि मूवी “स्त्री”  के गाने “आओ कभी हवेली पे”  को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है और इसके व्यूज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आपको बता दे कि फिल्म के इस गाने में कृति सेनन आइटम सॉन्ग करती दिख रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है. वहीं गाने में राजकुमार रॉव और मशहूर रैपर बादशाह भी दिख रहे है जो इस गाने को और भी दमदार बना रहा है. इस गाने में आवाज दी है मशहूर रैपर बादशाह, निकिता गांधी और सचिन जिगर ने.

 

 

31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है फिल्म

वहीं अगर बात इस गाने की करे तो इस गाने में बैकग्राउंड में भूतिया हवेली भी नजर आती है. वहीं गाने को कामिडी और भूतिया अंदाज में दिखाया गया है. लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे है. फिल्म ” स्त्री ” 31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. वहीं इस बात की करे  तो फिल्म के गानों की करे तो अभी तक फिल्म के इस गाने को मिलाकर कुल तीन गाने रिलीज किए जा चुके है.

 

 

इससे पहेल जो दो गाने रिलीज हुए है उन गानों को भी लोगो ने खूब पसंद किया है. अब जैसा की फिल्म अगले सप्ताह 31 अगस्त होने जा रही है तो अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती और लोगों को कितना पसंद आती है ये तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल, फिल्म का गाना “आओ कभी हवेली पे ” धूम मचा रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर  रहे है.