‘The Big Bull’ कब और कहां किया जाएगा रिलिज़ जाने पूरी ख़बर

आजकल दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलिज़ होने वाली सभी फिल्मों और ख़ास कर वेब सिरिज की काफी बेशब्री से इंतजार रहता हैं. इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभिषेक बच्चन धमाल मचा रहें हैं. अभिषेक ने पिछले साल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। 

337
अभिषेक की आने वाली अगली फ़िल्म द बिग बुल की

New delhi: आजकल दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलिज़ होने वाली सभी फिल्मों और ख़ास कर वेब सिरिज की काफी बेशब्री से इंतजार रहता हैं. इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभिषेक बच्चन धमाल मचा रहें हैं. अभिषेक ने पिछले साल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ब्रीद- इनटू द शैडोज़ में अभिषेक ने लीड रोल निभाया था.Breathe: Into the Shadows: A Netflix Fan Review - ChaaiCoffee

पिछले साल उनकी फ़िल्म लूडो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी, जिसे अनुराग बसु ने निर्देशित किया था। यह फ़िल्म काफ़ी सराही गयी थी। अब दर्शकों को अभिषेक की आने वाली अगली फ़िल्म द बिग बुल की इंतजार हैं. आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की फ़िल्म द बिग बुल के डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आने का एलान तो पिछले साल ही हो गया था लेकिन अब इस फिल्म की रिलिज़ डेट की पुष्टि कर दी गयी है।

फ़िल्म के निर्माता अजय देवगन ने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी जानकारी दी। द बिग बुल स्टॉक मार्केट के स्कैम पर आधारित फ़िल्म है।  अजय देवगन ने फ़िल्म का टीज़र शेयर करके लिखा- द बिग बुल पेश है। सभी घोटालों की मां। 19 मार्च क ट्रेलर आ रहा है। फ़िल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर 8 अप्रैल को रिलीज़ होगी। बिग बुल एक बायोग्राफिकल क्राइम-थ्रिलर है जो स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन की घटनाओं पर आधारित है। फ़िल्म में 1980 से 1990 तक 10 साल की अवधि में हर्षद मेहता के आर्थिक अपराधों का लेखाजोखा है।Image

फ़िल्म में अभिषेक बच्चन टाइटल रोल में दिखेंगे, जबकि इलियाना डिक्रूज़ और सोहम शाह अहम किरदार निभा रहे हैं। टीज़र अजय देवगन दे वॉइसओवर से शुरू होता है और फिर द बिग बुल बने अभिषेक बच्चन के किरदार हेमंत शाह की झलकियां नज़र आती हैं। द बिग बुल का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने पिछले साल जून में मल्टीप्लेक्स मूवीज़ के तहत सात बड़ी फ़िल्मों का एलान किया था, जिनमें लक्ष्मी, सड़क 2, लूटकेस, ख़ुदा हाफ़िज़ और दिल बेचारा 2020 में ही रिलीज़ हो गयी थीं। द बिग बुल और भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया अभी बाक़ी हैं। द बिग बुल की रिलीज़ कन्फ़र्म होने के बाद सिर्फ़ भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया बची है। द बिग बुल अभिषेक की दूसरी ओटीटी रिलीज़ फ़िल्म है।